क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से वेल्स और इंग्लैंड में होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, मेजबान देश इंग्लैंड की अगर बात करें तो इस खिताब के लिए इस टीम को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब इंग्लैंड ने इस महासमर के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है। इसमें एक नाम ऐसा शामिल किया गया है, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में इन दिनों खासा चर्चा का माहौल है। वो नाम है जोफ्रा आर्चर का जिन्हें मार्च महीने में ही इंग्लैंड से खेलने की पात्रता हासिल हुई है और उन्होंने केवल 3 एक दिवसीय मुकाबले ही अबतक खेले हैं। हालांकि पूरी दुनिया में टी-20 लीग और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस युवा खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया है और टीम का हिस्सा हो गए हैं।
विराट को लेकर दी प्रतिक्रियाः बारबाडोस में जन्मे आर्चर की अगर बात करें तो एमएस धोनी और टीम इंडिया को लेकर उन्होंने कई बार ऐसे ट्वीट किए हैं जिससे ये माना जाता रहा है कि वो धोनी को पसंद नहीं करते हैं। हालांकि वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने अब दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है कि वो विराट कोहली को वर्ल्ड कप में आउट करना चाहते हैं। ये बात उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कही है।
गौरतलब हो कि आर्चर के आ जाने से इंग्लैंड की गेंदबाजी की धार भी काफी मजबूत हो गई है। आर्चर डेथ ओवर में गेंदबाजी और अपनी यार्कर को लेकर खासा चर्चा में रहते हैं। वहीं, इंग्लैंड की बल्लेबाजी मौजूदा समय में सबसे बेहतर मानी जा रही है। देखना होगा कि आखिर इस बार मेजबान टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है। 30 मई से शुरू हो रहा ये सफर 14 जुलाई तक खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाना है।
इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीमः इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, टॉम कुरेन, मोईन अली, जोफ्रा ऑर्चर, जॉनी बेयरस्टो, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।