Joe Root in IPL Auction: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने 23 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में अपना नाम दिया है। बता दें कि जो रूट (Joe Root) ने इससे पहले साल 2018 में भी ऑक्शन में अपना नाम दिया, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वह इंग्लैंड के टी20 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने साल 2019 में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

व्यस्त कार्यक्रम के कारण जो रूट (Joe Root) का टी20 टूर्नामेंट में काफी कम खेले हैं। हालांकि, उन्होंने 2018-19 में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लिए बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेला। उन्होंने द हंड्रेड (The Hundred) में ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के लिए कुछ मैचों में खेले । रूट का इंग्लैंड के लिए टी20 में अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने 35.72 की औसत से 893 रन बनाए हैं।

जो रूट ने क्यों दिया नाम (Why Joe Root gave his name in IPL Auction)

जो रूट (Joe Root) पर अब इंग्लैंड की कप्तानी का बोझ नहीं है। ऐसे में वह अपने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। रूट को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज (England vs Australia ODI) में भी नहीं चुना गया था। अब आईपीएल (IPL) में खेलकर वह अपने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट करियर को बचाना चाहते हैं। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है। ऐसे में रूट जानते हैं कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने से उनको फायदा होगा।

जो रूट नहीं चाहते ज्यादा रकम मिले (Joe Root just want to enjoy IPL)

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार जो रूट (Joe Root) को लगता है कि साल 2018 की तरह इस बार के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में भी वह अनसोल्ड रह सकते हैं। वह यह नहीं चाहते कि उन्हें बहुत ज्यादा रकम मिले। वह बस दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेलना चाहते हैं।

जो रूट के लिए इस बार बोली लग सकती है (Joe Root cna be sold in IPL Auction)

जो रूट के लिए फ्रेंचाइजी इस बार बोली लगा सकती हैं। इसका कारण है साल 2023 में आईपीएल (IPL 2023) फिर से होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा और वह स्पिन के काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जैसी फ्रेंचाइजी को कप्तान की भी तलाश है। अभी के समय में आईपीएल में इंग्लिश क्रिकेट का बोलबाला है।

आईपीएल में इंग्लिश क्रिकेट का मजबूत लिंक (English Cricket link in IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) ईसीबी (ECB) के साथ 12 साल जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने रूट के साथ काम किया और वर्तमान में ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) कोच हैं। 2015-19 में ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss,) इंग्लैंड के कोच थे। उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोच बनाया है। वर्तमान में इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम ( Brendon McCullum) के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अच्छे संबंध हैं। जेम्स फोस्टर (James Foster) अब सहायक कोच हैं। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के टीम निदेशक विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) हैं।