लीड्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। शनिवार को अपनी पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवां स्थान हासिल किया। रूट ने इस मुकाम को 28 रनों की पारी खेलकर हासिल किया, जिसमें उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए। हालांकि वे जसप्रीत बुमराह का 10वां शिकार बने, जिनके खिलाफ उनकी औसत 29 की रही।
रूट का शानदार करियर
जो रूट ने 366 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 479 पारियों में 21,053 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी औसत 49.30 है, जिसमें 54 शतक और 112 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन है। रूट इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 154 मैचों में 13,034 रन हैं, जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं और उनकी औसत 50.71 है। वनडे में उन्होंने 180 मैचों में 7,126 रन बनाए, जिसमें 18 शतक और 42 अर्धशतक हैं और औसत 49.14 है। टी20 में 32 मैचों में उन्होंने 893 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
जयसूर्या और सचिन का रिकॉर्ड
रूट ने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 651 पारियों में 21,032 रन बनाए। जयसूर्या की औसत 34.14 रही, जिसमें 42 शतक और 103 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 340 रन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 664 मैचों में 782 पारियों में 34,357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 48.52 है और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248* है।
मैच का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 209/3 का स्कोर बनाया। ओली पोप (100) और हैरी ब्रूक (0) नाबाद लौटे। बेन डकेट ने 94 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके शामिल थे। डकेट और पोप के बीच सैकड़ा साझेदारी ने इंग्लैंड को मजबूती दी। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। इंग्लैंड अभी भारत से 262 रन पीछे है।
पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) के शतकों की बदौलत 471 रन बनाए। एक समय 430/4 पर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बेन स्टोक्स (4/66) और जोश टंग (4/86) ने भारत के निचले क्रम को समेट दिया।