इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का प्रदर्शन बहुत अच्छा भले न रहा हो, लेकिन एशेज 2025-26 उनके लिए खास रहा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी की। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके बीच का फासला 2000 रनों से भी कम रह गया है। 1-3 से एशेज सीरीज गंवा चुके इंग्लैंड के प्रदर्शन का आंकलन किया जाएगा तो सबसे ज्यादा 400 रन बनाने के बाद भी रूट के प्रदर्शन को प्रभाव न छोड़ पाने वाला ही बताया जाएगा।
इसका कारण यह है कि रूट ने गाबा टेस्ट में नाबाद 138 और सिडनी टेस्ट में 160 रनों की पारी खेली। इन दो शतकों के अलावा वह एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। बाकी 8 पारियों में वह सिर्फ 102 रन ही बना सके। केवल एक बार 20 से ज्यादा का स्कोर कर पाए। उन्होंने इन 8 पारियों में 0,8,15,19,39,0,15 और 6 रन बनाए।
रूट को स्कॉट बोलैंड ने एलबीडब्ल्यू किया
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में रूट को स्कॉट बोलैंड ने एलबीडब्ल्यू किया। पैड पर काफी ऊपर गेंद लगने के कारण रूट ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर्स कॉल होने के कारण निराश होकर वह पवेलियन लौटे। उन्होंने इस पारी में 37 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। बोलैंड ने सीरीज में पहली बार उन्हें आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया में खेलते फिर कब दिखेंगे रूट
रूट को फैंस ऑस्ट्रेलिया में खेलते फिर से देखेंगे। इंग्लैंड को नवंबर में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आएगा। रूट को इस दौरे पर वनडे में खेलते देखा जा सकता है। फिर मार्च 2027 में टेस्ट क्रिकेट की 150वीं सालगिरह पर वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेलने आ सकते हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में भविष्य एशेज खेलते शायद ही नजर आएं।
क्या रूट फिर ऑस्ट्रेलिया में एशेज खेल पाएंगे?
रूट पांचवें टेस्ट से कुछ समय पहले 35 साल के हो गए थे। इंग्लैंड क्रिकेट का इतिहास बताता है कि उनके ज्यादा समय तक खेलने की संभावना नहीं है। आखिरी बार किसी इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 36 या उससे ज्यादा उम्र में टेस्ट शतक 2004 में नासिर हुसैन ने बनाया था।
