नई दिल्ली। बंगलूर के युवा ड्राइवर अखिल रवींद्र ने शनिवार को अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर की पहली रेस जीत ली। मुकाबले रविवार को भी जारी रहेंगे। रवींद्र ने ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशल सर्किट पर कुछ बेहतरीन भारतीय ड्राइवरों को पीछे छोड़ते हुए पोडियम पर अपना दबदबा कायम किया। जुलाई में कोयंबतूर में हुए मुकाबले में थोड़ी परेशानी महसूस करने वाले रवींद्र ने शनिवार को रेसिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया। उन्होंने भरोसे के साथ रेस में हिस्सा लिया और मुंबई के राहिल नूरानी को 1.507 सेकंड के अंतर से पीछे छोड़ा। रवींद्र ने 23 मिनट 47.075 सेकंड का समय निकाला और चैंपियन बने। नूरानी ने 23.48:582 का समय निकाला। कर्नाटक के ड्राइवर अनंत शानमुगम ने 23:49.981 का समय निकाला और तीसरे स्थान पर रहे। इस जीत से रवींद्र ने ओवरआल स्टैंडिंग में विष्णु प्रसाद के थोड़ा नजदीक पहुंच गए हैं।

इससे पहले क्वालीफाइंग मुकाबले में रवींद्र ने 2:10.871 का समय निकाल कर पोल पोजीशन हासिल की थी। विष्णु प्रसाद 2:11.377 सेकंड के साथ दूसरे और नूरानी 2:11.565 का समय निकाला था। लेकिन मुख्य रेस में विष्णु पिछड़ गए। हालांकि पहले कुछ लैप तक वे दूसरे स्थान पर बने हुए थे।

कोल्हापुर के ड्राइवर चित्तेश मानदोदी ने फार्मूला एलेजीबी-4 की पहली रेस जीती। उन्होंने टीएस दलजीत को हराया। हालांकि दलजीत ने बाद में इस हार का बदला चुकता कर लिया उन्होंने मानदोदी को हरा कर दूसरी रेस जीती। वीडब्लू पोलो आर कप की पहली रेस दिल्ली के ली केशव ने 20:03.892 का समय निकाल कर जीती। पोलैंड के गोसिया रेस्ट ने 20:09.054 का समय निकाला और दूसरे स्थान पर रहे। चेन्नई के कार्तिक थरानी ने 20:11.588 का समय निकाला और तीसरे स्थान पर रहे।