विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सातवें और लीग स्टेज के आखिरी राउंड में बड़ौदा की टीम ने चंडीगढ़ के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम के लिए जीत हर हाल में जरूरी है। ऐसे में प्रियांशु मोलिया ने 113 और फिर हार्दिक पंड्या ने 75 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं। अंत में जितेश शर्मा ने 33 गेंद पर 73 रन की आतिशी पारी खेली और धूम मचा दी।

जितेश शर्मा ने अपनी पारी में 8 चौके और चार छक्के लगाए और टीम का स्कोर 400 के करीब पहुंचा दिया। बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 391 रन बनाए और चंडीगढ़ के सामने 392 रन का लक्ष्य रखा।

इस मैच में बड़ौदा को विशाल जीत की जरूरत है। ग्रुप बी में बड़ौदा छह में से चार मैच जीतकर अभी चौथे स्थान पर है। अंक में बड़ौदा 16-16 अंक के साथ विदर्भ और बंगाल के बराबर है लेकिन नेट रनरेट में पीछे है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा फिर दिखेंगे एकसाथ? तलाक के 10 महीने बाद क्यों तेज हुईं अटकलें

जितेश शर्मा ने खेली तूफानी पारी

जितेश शर्मा इस मैच में 7वें नंबर पर उतरे और उन्होंने छठे विकेट के लिए प्रियांशु मोलिया के साथ 108 रन जोड़े। उन्होंने 33 गेंद की पारी में धूम मचा दी और 8 चौके व चार छक्के लगाए। हालांकि अंत में 18 रन के अंदर टीम के आखिरी चार विकेट चले गए और स्कोर 400 पार नहीं जा पाया। जितेश की इस पारी ने टीम के स्कोर को 400 के करीब जरूर पहुंचा दिया।

ग्रुप बी से यूपी ने किया क्वालिफाई

ग्रुप बी से उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने पहले सभी छह मैच जीतते हुए क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है। आखिरी मैच में उसका सामना बंगाल से हो रहा है। यूपी के ऊपर इस मैच में हार से भी असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बंगाल को हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। बंगाल, विदर्भ और बड़ौदा के बीच दूसरे स्थान के लिए टक्कर जारी है। विदर्भ का आखिरी मैच असम के साथ जारी है।