भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच श्रीलंका में मंगलवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के मुकाबले भारत में जियो टीवी पर दिखाए जाएंगे। जियो टीवी भारत का अग्रणी लाइव टीवी ऐप है। इससे पहले जियो टीवी पर 2018 शीतकालीन खेलों और ईएफएल कप (कोरोबो कप फाइनल) दिखाया गया था। जियो टीवी ने निदास ट्रॉफी के भारत में डिजिटल प्रसारण के लिए क्रिकेट श्रीलंका के साथ करार किया है। जियो टीवी ने अपने बयान में कहा है कि त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्प्रेंसिव कवरेज हासिल करने के लिए वह क्रिकेट श्रीलंका के साथ काम कर रहा है।
इस बीच, क्रिकेट श्रीलंका के मुख्य परिचालन अधिकारी जेरोम जयारत्ने ने कहा है कि इस टी-20 सीरीज को भारतीय दर्शकों तक जियो टीवी के माध्यम से पहुंचाकर वह रोमांचित हैं। क्रिकेट श्रीलंका को उम्मीद है कि जियो टीवी के माध्यम से यह सीरीज अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचेगी। इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को भारत तथा श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत को आठ मार्च को बांग्लादेश से भिड़ना है। भारत तथा श्रीलंका की टीमें 12 मार्च को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इसी तरह 14 मार्च को भारत तथा बांग्लादेश दूसरा मैच खेलेंगे। फाइनल मुकाबले 18 मार्च को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के सफल दौरे के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले टी-20 मैच में मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली, दिग्गज विकेटकीपर- बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एवं जसप्रीत बुमराह, स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम देकर नए चेहरों को टीम में शामिल किया है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इन खिलाड़ियों पर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का दबाव रहेगा। पहले टी-20 मैच के लिए संतुलित टीम का चयन करना कप्तान रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा। टीम का सही चयन एक कप्तान के रूप में रोहित की क्षमता को दर्शाएगा। दूसरी तरफ, पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की टीम इस सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से ग्रस्त है। हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का सीरीज से बाहर होना मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है।

