16 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज की एंट्री हुई है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्वीसलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पीरसन को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। जिमी पीरसन को जोश इंगलिस की जगह टीम में चुना गया है। बताया जा रहा है कि जोश इंगलिस दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे, जहां उनकी पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली है।
WTC में एलेक्स कैरी होंगे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर
ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेक्स केरी भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की पहली विकेटकीपर पसंद हैं, लेकिन उसके बाद 16 जून से शुरू होने वाली एशेज के लिए जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रहेंगे। हालांकि वह दूसरे टेस्ट से पहले पर्थ लौट जाएंगे।
जिमी ने नहीं खेला है कोई इंटरनेशनल मैच
आपको बता दें कि 30 साल के जिमी पीरसन ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में जिमी पीरसन न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा थे। जिमी ने घरेलू करियर में 65 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिमी पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में टेस्ट टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए थे। पीरसन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है।
घरेलू क्रिकेट में जिमी का औसत है शानदार
दाएं हाथ के जिमी पीरसन घरेलू क्रिकेट में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया है। जिमी का शुरुआती 35 फर्स्ट क्लास मैचों में औसत 30 से भी कम था जो बाद में बढ़कर 40 के पार चला गया। उन्होंने 2020-21 सीजन में 30 मैचों में 6 शतक जड़े थे। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए नाबाद 128 रन बनाए थे। घरेलू क्रिकेट में पीरसन के नाम 5929 रन हैं।