Haryana vs Jharkhand: इशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने इतिहास रच दिया और पहली बार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में झारखंड ने शानदार बैटिंग की और कप्तान इशान के बल्ले से निकली शतकीय पारी के दम पर हरियाणा को हराते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इशान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब मिला जबकि अनुकूल राय ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता।
फाइनल मैच में झारखंड ने पहले बैटिंग की थी और फिर 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन का विशाल स्कोर बना दिया। हरियाणा को जीत के लिए 263 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 18.3 ओवर 193 रन पर आउट हो गई और उसे 69 रन से जीत गई। इस हार के साथ हरियाणा का पहली बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया और उसे उप-विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा।
इशान ने झारखंड को बनाया पहली बार चैंपियन
इस सीजन में झारखंड ने इशान की कप्तानी में क्या प्रदर्शन किया। इस टीम ने पहले अपने सभी 7 ग्रुप मुकाबले जीते और फिर सुपर लीग में इस टीम ने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की और फिर फाइनल अपने नाम किया। इशान की कप्तानी गजब की रही और बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन निरंतर रहा और झारखंड पहली बार चैंपियन बनी।
इशान किशन टॉप पर, विराट रहे नंबर 5; SMAT 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
इशान किशन का शतक
इशान किशन ने झारखंड के लिए 101 रन की पारी खेली जबकि कुमार कुशाग्र के बल्ले से 81 रन निकले। झारखंड के लिए मैच में आखिरी वक्त पर रॉबिन मिंज ने नाबाद 31 रन जबकि अनुकूल राय ने नाबाद 40 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद हरियाणा के लिए यशवर्धन दलाल ने 53 रन जबकि सामंत जाखड़ ने 38 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। झारखंड के लिए सुशांत मिश्रा ने 3 जबकि विकास सिंह, बालकृष्ण और अनुकूल राय ने 2-2 सफलता हासिल की।
