Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट में ग्रुप सी के मुकाबले में झारखंड का सामना जम्मू-कश्मीर के साथ हुआ। इस मैच में जम्मू-कश्मीर ने अब्दुल समद की बेहतरीन बल्लेबाजी और आबिद मुश्ताक की शानदार गेंदबाजी के दम पर विराट सिंह की कप्तानी वाली झारखंड की टीम को 25 रन से हरा दिया। आईपीएल 2025 की नीलामी से ठीक पहले अब्दुल सदम की इस पारी से उन्हें इसमें लाभ मिल सकता है जो पहले हैदराबाद टीम का हिस्सा थे।
इस मैच में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने टॉस जीता था और फिर उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट का ये फैसला सही साबित नहीं हो पाया क्योंकि जम्मू-कश्मीर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बना दिए। झारखंड को 225 रन का टारगेट मिला था, लेकिन झारखंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन बनाए और उसे हार मिली। झारखंड ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की।
अब्दुल समद ने लगाए 7 छक्के और खेली नाबाद अर्धशतकी पारी
जम्मू-कश्मीर ने इस मैच में झारखंड के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इस टीम के ओपनर बल्लेबाज उमरान इकबाल का बल्ला भी जमकर चला। उन्होंने 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 61 रन ठोक दिए जबकि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अब्दुल समद ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए और टीम के स्कोर को 224 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान पी डोगरा ने इस मैच में 28 रन की पारी खेली। झारखंड की तरफ से बाल कृष्ण ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
उत्कर्ष-पंकज के अर्धशतक, फिर भी हारा झारखंड
झारखंड को जीत के लिए 225 रन का टारगेट मिला था जो आसान तो नहीं था। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज आबिद मुश्ताक ने 4 विकेट लेकर इस टीम की मुश्किल और बढ़ा दी। झारखंड के लिए उत्कर्ष सिंह ने 28 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 54 रन जबकि पंकज किशोर ने 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 32 गेंदों पर 56 रन बनाए, लेकिन इन दोनों की इस बेहतरीन पारी के बाद भी झारखंड नहीं जीत पाया। कप्तान विराट सिंह ने 9 गेंदोें पर तेज 24 रन बनाए।