IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश (INDIA vs BANGLADESH) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। उनादकट की 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है। उन्होंने अपना डेब्यू किया था। लेकिन उस समय उन्हें मात्र एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला। उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल गया है।

मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को मिला मौका (Jaydev Unadkat got a chance in place of Mohammed Shami)

जयदेव उनादकट को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। शमी इंजरी के कारण पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। फिलहाल उनादकट राजकोट में हैं और जैसे ही उनके विजा संबंधी प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो वह बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14-18 दिसंबर के बीच चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन (Excellent performance in domestic cricket)

जयदेव ने रणजी के 2019-20 सीजन में रिकॉर्ड 67 विकेट लेकर अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र को चैंपियन बनाया था। इसके बाद नवीनतम विजय हजार ने ट्रॉफी में भी उन्होंने सर्वाधिक 19 विकेट लेकर सौराष्ट्र को खिताब दिलाया।

उनादकट का छोटा करियर (Unadkat’s short career)

एक टेस्ट के अलावा उनादकट सात वनडे और 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भारत के लिए उनका पिछला मैच मार्च 2019 में श्रीलंका में खेली गई निदाहास ट्रॉफी में आया था।

पार्थिव पटेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं (Can break Parthiv Patel’s record)

अगर उनादकट को टेस्ट सीरीज में कोई टेस्ट खेलने का मौका मिला तो वह पहले टेस्ट और दूसरे टेस्ट मैच खेलने के सबसे लंबे गैप का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। यह रिकॉर्ड वर्तमान में भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पास है, जिन्हें टेस्ट में वापसी के लिए आठ साल तक इंतजार करना पड़ा था। वहीं, उनादकट की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।