टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट रेड बॉल क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड में काउंटी क्रिकट खेल रहे उनादकट ने एक मैच में 9 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। काउंटी में लीस्टरशायर के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलते हुए जयदेव उनादकट ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट चटकाकर ससेक्स को 15 रन से मैच जीता दिया।
लीस्टरशायर के जबड़े से छीनी जीत
एक समय पर यह मैच पूरी तरह से लीस्टरशायर के हाथों में था, लेकिन उनादकट ने विरोधी टीम के आखिरी 4 विकेट 30 रन के अंदर गिरा दिए और मैच लीस्टरशायर के झोली से निकाल लिया। ससेक्स ने लीस्टरशायर को 499 रन का टारगेट दिया था और लीस्टरशायर ने 6 विकेट के नुकसान पर 450 से ज्यादा रन बना भी लिए थे, लेकिन तभी उनादकट का स्पेल आया और उन्होंने सिर्फ 30 रन के अंदर विरोधी टीम के 4 विकेट गिरा दिए।
पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में झटके 9 विकेट
उनादकट ने पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 12.4 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 32.4 ओवर की गेंदबाजी की और 94 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। उनादकट के अलावा जैक कर्सन और कार्वेलस ने 2-2 विकेट चटकाए। कार्वेलस ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए।
मैच का लेखा-जोखा
बता दें कि इस मैच में ससेक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में लीस्टरशायर की पहली पारी 108 रन पर समाप्त हुई थी। इसके बाद ससेक्स ने दूसरी पारी 334/9 पर घोषित कर दी थी। इस तरह लीस्टरशायर को 499 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम 483 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लीस्टरशायर की ओर से दूसरी पारी में कॉलिन एकरमैन ने 136 रन की पारी खेली जो कि बेकार गई। विकेटकीपर बेन कोक्स ने भी 58 रन का योगदान दिया।