भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का शिकार हो गई हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक पेड पार्टनरशिप का वीडियो पोस्ट करने के बाद संजना को एक यूजर के आपत्तिजनक कमेंट का सामना करना पड़ा, लेकिन संजना ने भी उस यूजर को छोड़ा नहीं और जमकर लताड़ लगा दी। संजना का कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संजना ने लगाई लताड़
बता दें कि संजना गणेशन ने हाल फिलहाल में एक बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद उनका वजन पहले के मुताबिक बढ़ गया है। संजना के वीडियो पर एक यूजर ने उन्हें मोटी कह दिया। बस फिर क्या था संजना ने उस यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि स्कूल की साइंस टेक्सटबुक तो याद होती नहीं है तुमसे, बड़ा औरतों के बॉडीज के बारे में कमेंट कर रहे हो। भागो यहां से।
संजना के वीडियो पर यूजर ने किया था यह कमेंट
संजना के वीडियो पर राजा रॉय नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था, ” भाबी मोटी लग रही है।” संजना के वीडियो पर सिर्फ इस यूजर का ही नहीं बल्कि अन्य लोगों ने भी इस तरह के कमेंट किए हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने कहा है कि भाई कित्ती मोटी हो गई है पहले सही थी। बता दें कि संजना के जवाब की हर कोई तारीफ कर रहा है। प्रेग्नेंसी के बाद किसी महिला का वजन बढ़ना नेचुरल सी बात है।
2021 में बुमराह और संजना की हुई थी शादी
बता दें कि संजना गणेशन एक स्पोर्टस एंकर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें बुमराह से शादी करने से पहले ही जानते थे। बुमराह के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद दोनों ने मार्च 2021 में शादी की थी। बुमराह और संजना पिछले साल सितंबर में माता-पिता बने। उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था।