भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से शादी की थी और संजना पेशे से खेल पत्रकार और एंकर हैं। संजना क्रिकेट मैचों के दौरान एंकरिंग करती हुई नजर आती हैं और वो पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं साथ ही उन्होंने साल 2014 में एमटीवी के स्प्लिट्सविला में भी प्रतिभागी थीं। बुमराह के साथ संजना की शादी 15 मार्च 2021 को हुई थी। संजना मूल रूप से पुणे की हैं और उनका जन्म 6 मई 1991 को हुआ था।
संजना ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत
संजना गणेशन ने अपने करियर की शुरुआत एक पेशेवर मॉडल के रूप में की थी और फिलहाव वो स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं और स्टार स्पोर्ट्स के लिए क्रिकेट के शोज करती हैं। यही नहीं वो बैडमिंटन टूर्नामेंट्सके दौरान भी विशेष शो होस्ट करती रही हैं। संजना 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2020 में महिला टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रही थीं साथ ही वह कई सीजन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टार स्पोर्ट्स प्रसारण टीम का भी हिस्सा रही हैं।
संजना ने किया है बीटेक, बुमराह से डेटिंग करने के बाद की थी शादी
संजना गणेशन ने अपनी स्कूली शिक्षा द बिशप स्कूल से पूरी की थी और इसके बाद उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया था। यानी संजना काफी पढ़ी-लिखी हैं और ये बात उनके व्यक्तित्व में भी साफ तौर से झलकती है। संजना की टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पहली बार मुलाकात 2013-14 के आईपीएल सीजन के दौरान हुई थी और संजना ने बुमराह का इंटरव्यू किया था।
इसके बाद उनके बीच बातजीत हुई और दोनों दोस्त बन गए, लेकिन दोनों फिर दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब वो 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान फिर से मिले। दोनों ने फिर दो साल तक डेटिंग करने के बाद 15 मार्च 2021 को गोवा में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। संजना गणेशन मिस इंडिया नहीं हैं, लेकिन वे 2014 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट बनीं थीं उन्होंने 2013 में ‘फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस’ प्रतियोगिता भी जीती थी। संजना गणेशन की नेट वर्थ लगभग 8 करोड़ रुपये है।