Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विवाह के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोमवार (15 मार्च) को टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से गोवा में शादी की। इसकी जानकारी बुमराह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी। बुमराह ने एक प्राइवेट समारोह ने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की। बुमराह और संजना ने अपनी शादी के दौरान कोरोना नियमों का ध्यान रखा है।

जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया, ‘‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है। प्रेम ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।’’ बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद छुट्टी ली थी। वे टी20 टीम में भी शामिल नहीं हैं।

कौन हैं संजना गणेशन: संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की टीवी प्रेजेंटर हैं जिन्होंने कई बड़े स्पोर्ट्स शो होस्ट किए हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान संजना ने ‘मैच प्वाइंट’ और ‘चीकी सिंगल्स’ जैसे शो होस्ट किए थे। संजना ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए बैडमिंटन प्रीमियर लीग और दिल से इंडिया जैसे प्रोग्राम होस्ट किए हैं। वो शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकता नाइट राइडर्स से जुड़ी रही हैं और टीम के कार्यक्रम ‘The Knight Club’ की होस्ट रहीं हैं।

संजना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने मॉडलिंग में कई खिताब भी जीते जैसे ‘Femina Officially Gorgeous.’ संजना ने फेमिना मिस इंडिया पुणे में भी हिस्सा लिया और वो इसकी फाइनलिस्ट रहीं। साल 2014 में संजना ने MTV Splitsvilla के सातवें सीजन में हिस्सा लिया था जिसे सनी लियोन और निखिल चिनापा ने होस्ट किया था। लेकिन इंजरी के कारण संजना को यह शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था।