Jasprit Bumrah Starts Practice: भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका (Sri Lanka) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सीरीज से पहले अभ्यास (Practice) शुरू कर दी है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो (Video) शेयर किया है, जिसमें वह अपने पूरी लय में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देखकर लोगों ने तरह-तरह कमेंट्स करने शुरू कर दिया। लोग ने कहा कि आईपीएल (IPL) से पहले बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
बुमराह ने अभ्यास का वीडियो शेयर किया (Bumrah shared practice video)
जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, फुल थ्रोटल। इसके बाद बुमराह के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने लिखा कि आईपीएल से पहले बुमराह फिट हो गए। बुमराह ने इससे पहले पिछले महीने भी अपने फिटनेस को लेकर अपडेट दी थी।
एशिया कप से पहले चोट के कारण हो गए थे टीम से बाहर (Out of Team due to injury)
जसप्रीत सिंतबर के आखिर से चोट के कारण टीम से बाहर हैं। स्ट्रेस फैक्चर की वजह से वह एशिया कप से बाहर हो गए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुमराह की वापसी हुई थी, लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा था। स्ट्रेस फ्रैक्चर को पूरी तरह से ठीक होने के में कम से कम 5 से 6 महीनों का समय लगता है।
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि आने वाले सीरीज ज्यादा महत्वपूर्ण है। उससे पहले बुमराह फिट हो जाते है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को काफी फायदा मिल सकता है। भारत को अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए बुमराह का फिट होना बहुत जरूरी है।