ऑस्ट्रेलिया के लिए मेलबर्न टेस्ट में 19 साल के सैम कोनस्टास ने डेब्यू किया। वह दोनों ही मैचों में चर्चा में रहे। हालांकि वह सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि विवाद में भी फंसे। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उन्हें कंधा मारा तो सिडनी टेस्ट में वह खुद जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए। इसका असर उन्हें अगली ही गेंद पर देखने को मिला। सैम कोनस्टास ने माना कि यहां उनकी गलती थी।

जसप्रीत बुमराह से भिड़े सैम कोनस्टास

सिडनी टेस्ट में बुमराह रन अप से आगे बढ़ने वाले थे तभी उस्मान ख्वाजा ने उन्हें रोका। बुमराह को फिर से पीछे मुड़ना पड़ा लेकिन तभी कोनस्टास उन्हें कुछ कहने लगे। बुमराह भी आगे बढ़े और दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। और बॉलिंग मार्क पर वापस जाना पड़ा। अंपायर ने दोनों को अलग किया।

कोनस्टास ने मानी गलती

इसकी अगली ही गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। आउट करते ही उन्होंने ख्वाजा नहीं बल्कि कोनस्टास की ओर देखकर सेलिब्रेट किया। उस समय पूरी टीम कोनस्टास की ओर से बढ़ी और जश्न मनाया। कोनस्टास ने अब माना कि इस पूरे मामले में उनकी ही गलती थी। कोनस्टास ने ट्रिपल एम से इस बारे में बात करते हुए कि उनकी गलती थी। कोनस्टास ने कहा, “ओह, मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ। दुर्भाग्य से, उजी आउट हो गया। वह थोड़ा समय निकालने की कोशिश कर रहा था। शायद यह मेरी गलती थी, लेकिन ऐसा होता है। यह क्रिकेट है। इसका श्रेय बुमराह को जाता है। उन्होंने विकेट हासिल किया। लेकिन टीम ने स्पष्ट रूप से शानदार प्रदर्शन किया,” कोन्स्टास ने ट्रिपल एम को बताया।

यशस्वी जायसवाल ने किया था कोनस्टास को स्लेज

सैम कोनस्टास को मैच में स्लेजिंग का भी सामना करना पड़ा। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने आक्रामक शुरुआत की और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो चौके लगाए। इसके बाद वह संघर्ष करते दिखे। तभी यशस्वी जायसवाल ने कहा, “क्या हो गया, अब शॉट नहीं दिख रहे क्या? ओए कोनस्टास, शॉट नहीं लग रहा क्या?” नीचे इसका वीडियो देख सकते हैं। कोनस्टास ने दो मैच खेले। उन्होंने 28.25 के औसत से 113 रन बनाए।। उनका सर्वोच्च स्कोर 60 रहा जो उन्होंने अपनी पहली पारी में बनाए थे।