भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल को करने लेकर एक्स पर पोस्ट किया था। कैफ ने बताया कि बुमराह का इस्तेमाल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा कैसे करते थे और सूर्यकुमार यादव कैसे करते हैं। कैफ ने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप में ताकतवर टीमों के खिलाफ बुमराह का इस तरह से इस्तेमाल करने पर नुकसान हो सकता है। इस पर जसप्रीत बुमराह ने रिप्लाय किया है। बुमराह ने कैफ को गतल बताया है।

कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी बुमराह को लेकर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि बुमराह का शरीर साथ नहीं दे रहा है ऐसे में वह टेस्ट से संन्यास जल्द संन्यास ले लेंगे। शायद यही वजह है कि बुमराह ने कैफ को रिप्लाय करते हुए लिखा है, “पहले भी गलत थे, अब भी गलत हैं।”

कैफ ने क्या कहा?

कैफ ने एक्स पर लिखा, “रोहित की कप्तानी में बुमराह आमतौर पर 1, 13, 17, 19 ओवर फेंकते थे। सूर्या की कप्तानी में, एशिया कप में, उन्होंने शुरुआत में तीन ओवर फेंके। चोट से बचने के लिए, बुमराह इन दिनों शरीर के गर्म होने पर ही गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। बचे हुए 14 ओवरों में बुमराह का एक ओवर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। विश्व कप में मजबूत टीमों के खिलाफ, इससे भारत को नुकसान हो सकता है।”

Jasprit Bumrah Reply Mohammad Kaif, Asia Cup 2025, IND vs BAN
मोहम्मद कैफ को जसप्रीत बुमराह का जवाब।

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह का इस एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में, जहां उन्होंने 11.20 की इकॉनमी रेट से बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए हैं और फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 12वें स्थान पर हैं, जबकि उनके साथी कुलदीप यादव 12 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय तेज गेंदबाज का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी चयन हुआ है।