भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी संजना गणेशन जो कि एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं वह न्यूजीलैंड में महिला वर्ल्ड कप की कवरेज में व्यस्त हैं। ऐसे में बुमराह को अब अपनी पत्नी की याद सताने लगी है और उन्होंने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, प्लीज जल्दी वापस आ जाओ।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी और संजना की सुंदर तस्वीर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की और लिखा कि,’प्लीज जल्दी वापस आ जाओ। जोक्स में हम अपनी दोनों की हंसी को मिस (Miss) कर रहे हैं।’ इस पर रिप्लाई करते हुए संजना ने इमोजीस के साथ लिखा कि, आपके पास दौड़ कर घर आ रही हूं। वहीं बुमराह के इस पोस्ट पर उनके साथी क्रिकेटर ने मजे भी लिए।

प्रीति जिंटा की आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के नवनियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल ने बुमराह के इस पोस्ट पर मजे लिए। उन्होंने इस फोटो पर कमेंट करते हुए हूटिंग की स्टाइल में, ओय होय होय होय! लिखा। इसके अलावा युवराज सिंह समेत करीब 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को पसंद करते हुए रिएक्ट किया। अन्य यूजर्स ने भी इस कपल की तारीफ करते हुए कमेंट किए।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 15 मार्च को ही दोनों की शादी को एक साल पूरा हुआ था। इस मौके पर भी भारतीय क्रिकेटर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी शादी और अन्य कार्यक्रमों के फुटेज थे। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था कि,’जब हम साथ हैं तो हमारी जिंदगी शानदार है… हैप्पी एनिवरसरी। आई लव यू।’

मॉडल और एंकर संजना को दिल दे बैठे थे बुमराह

15 मार्च 2021 को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मशहूर टीवी प्रेजेंटर और मॉडल संजना गणेशन के साथ शादी की थी। यह समारोह गोवा में आयोजित हुआ था। बुमराह और संजना की शादी इतनी सीक्रेट थी कि उनके टीम के साथियों को छोड़कर किसी को भी विवाह स्थल तक के बारे में जानकारी नहीं थी। संजना गणेशन 2013 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी थीं। वह ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।

पिछले साल अपनी शादी की जानकारी देते हुए जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया और लिखा कि, ‘‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है। हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।’’