Jasprit Bumrah News: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मंगलवार यानी 10 जनवरी 2023 से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। क्रिकबज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अभी मैदान पर नहीं उतारने का फैसला किया गया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 9 जनवरी 2023 तक गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं, जबकि टीम इंडिया (Team India) के अन्य खिलाड़ी पहले ही पहुंच चुके हैं। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गुवाहाटी में ही खेला जाना है।
बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वनडे सीरीज से बाहर होने का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनको वापसी के लिए कुछ और समय की आवश्यकता होगी। एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है। उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल हो सकते हैं। भारत को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 18 जनवरी से तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
क्या कहा था बीसीसीआई
बीसीसीआई (BCCI) ने पहले कहा था कि बुमराह को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने 3 जनवरी को जारी बयान में कहा था, “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया है।”
सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं जसप्रीत बुमराह
बीसीसीआई (BCCI) ने यह भी कहा था, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रिहैबिलिटेशन से गुजर चुके हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें फिट घोषित किया है। वह जल्द ही टीम इंडिया (Team India) वनडे टीम में शामिल होंगे। जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह पीठ की चोट के कारण आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से भी बाहर हो गए थे।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अब भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
