जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने हैट्रिक झटककर न सिर्फ मेजबान को बैकफुट पर धकेला बल्कि अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है। बुमराह अब भारतीय क्रिकेट में तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में हैट्रिक ली हो। उनके अलावा इरफान पठान और हरभजन सिंह के नाम ये उपलब्धि दर्ज है।

ऐसे किया कमालः जसप्रीत बुमराह ने ये कमाल विंडीज की पहली पारी के दौरान अपने चौथे ही ओवर में किया। उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर उन्होंने शामरा ब्रुक्स (0) को पगबाधा आउट किया। बुमराह ने हैट-ट्रिक बॉल यॉर्कर फेंकी गेंद रोस्टन चेज के पैर में जाकर लगी। बुमराह ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने बिना देर किए डीआरएस लेने का फैसला किया और वो बुमराह के पक्ष में गया।

बुमराह के अलावा इरफान पठान ने 2006 में ये करिश्मा किया था जब उन्होंने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। वहीं, हरभजन सिंह की बात करें तो उन्होंने 2001 में कोलकाता टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। बता दें कि पहली पारी में इंडिया ने हनुमा विहारी के शतक और ईशांत शर्मा के अर्धशतक के चलते 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में विंडीज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 87 ही रन बना सका और 7 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने अभी तक 6 विकेट झटक लिए हैं। एक सफलता मोहम्मद शमी को मिली है।