भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मानता है और हर कोई उनकी तारीफ करता है। अब हाल ही में पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के साथ हुई बातचीत को याद किया।

आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार वकार यूनिस के साथ कार में सफर किया था और उन्होंने बुमराह की प्रतिभा पर बातचीत की थी। कार में सफर के दौरान वकार यूनिस ने जसप्रीत बुमराह की तुलना पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम से की थी।

बुमराह मुझसे और अकरम से बेहतर- वकार यूनिस

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम कार में थे और वकार यूनिस मेरे साथ थे। मैंने उनसे पूछा कि पूरा क्रिकेट जगत वसीम अकरम की गेंदबाजी में विविधता और उनके नियंत्रण के लिए उनका सम्मान करता है और वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। बुमराह तो दाएं हाथ के वसीम अकरम जैसे हैं, है ना। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं वह हम सब से बेहतर हैं। उनकी उम्र में हमारे पास इस स्तर की सोच नहीं थी। उनका कौशल बेहतर है और उनकी सोच बेहतर है। वह दुनिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। आपको बता दें कि वकार ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल मैचों में कुल 789 विकेट लिए थे।

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन के बीसीसीआई के तरीके की आलोचना की। उन्होंने टीम फिजियो की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उन्हें कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं से जुड़े फैसलों पर बहुत ज्यादा प्रभाव दिया जा रहा है। पाटिल ने याद दिलाया कि कैसे सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गज हर मुश्किल परिस्थिति में खेले। उन्होंने कहा कि सच्चे खिलाड़ी अपनी टीम के लिए लड़ते हैं और चुनौतियों से बचते नहीं हैं। पाटिल ने कहा कि पहले के खिलाड़ियों ने कभी शिकायत नहीं की और कभी ब्रेक नहीं मांगा। उनका करियर 16 साल से ज्यादा लंबा चला। उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे 1981 में ऑस्ट्रेलिया में सिर में चोट लगने के बाद उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला था।