भारत ने रविवार 6 जुलाई 2025 को बर्मिंघम के एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम की जीत में कप्तान शुभमन गिल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अहम भूमिकाएं निभाईं। जसप्रीत बुमराह बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में हुए इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले बहुत से क्रिकेट विशेषज्ञों ने भारत के हारने की आशंका जताई थी। उनकी दलील थी कि जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजों के लिए 20 विकेट लेना आसान नहीं होगा। हालांकि, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने बखूबी अपना काम किया और इंग्लैंड के 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह लीड्स के हेडिंग्ले में हुए पहले टेस्ट मैच में खेले थे। उसमे उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और भारत ने पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से गंवा दिया था। सवाल यह है कि भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह कितने बड़े फैक्टर हैं?

बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक

जसप्रीत बुमराह निःसंदेह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनका सामना करने में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन इसे विडंबना कहें या उनका दुर्भाग्य कि भारत ने उनके टीम में रहते जीत से ज्यादा हार झेली है। ऐसा रिकॉर्ड सिर्फ विदेश में ही नहीं, बल्कि घरेलू मैदान पर भी है।

बुमराह ने जनवरी 2018 में किया था टेस्ट डेब्यू

जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2018 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने अब तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने 20 टेस्ट मैच जीते, जबकि 22 में हार झेली, चार मैच ड्रॉ पर छूटे। इसमें उन्होंने 12 टेस्ट घरेलू मैदान, जबकि 34 मैच विदेशी धरती पर खेले। विदेश में भारत को 12 में जीत मिली, जबकि 18 में हार झेलनी पड़ी। वहीं, घर में 8 मैच जीते, जबकि 4 हारे।

जसप्रीत बुमराह के डेब्यू के बाद से भारत ने अब तक 73 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 26 टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसमें से भारत ने 19 मैच जीते, जबकि सिर्फ 4 में हार झेलनी पड़ी। इसमें भारत ने घर में 18 में से 14 और विदेश में 8 में से 5 टेस्ट मैच जीते। वहीं, घर में 2 टेस्ट हारे और 2 ड्रॉ खेले, जबकि विदेश में 2 टेस्ट हारे और एक ड्रॉ खेला।

जनवरी 2018 के बाद से भारत का टेस्ट में प्रदर्शन (जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग इलेवन में रहते हुए)

मैचजीतेहारेड्रॉ
घर में मैच खेले12840
विदेश में मैच खेले3412184

जनवरी 2018 के बाद से भारत का टेस्ट में प्रदर्शन (जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग इलेवन में नहीं रहते हुए)

मैचजीतेहारेड्रॉ
घर में मैच खेले181422
विदेश में मैच खेले8521