IND vs WI, Jasprit Bumrah Record: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 318 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। उसकी इस जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही।

रहाणे ने जहां दोनों पारियों में बल्ले से कमाल दिखाया, वहीं बुमराह ने दूसरी पारी में महज 7 रन देकर वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों की पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने 5 विकेट लेकर न सिर्फ टीम इंडिया की जीत की राह आसान की, बल्कि निजी तौर पर ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो हर किसी गेंदबाज की तमन्ना होती है।

बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 10 से कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10 से कम रन देकर 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वालों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

अब तक ऑस्ट्रेलिया के 4 गेंदबाज यह उपल्ब्धि अपने नाम कर चुके हैं। इनमें बर्ट आयरनमोंगर, एर्नी टोशैक, टिम मे और मिशेल क्लार्क हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के जॉर्ज लॉहमन, आर्थर गिलिगन, दक्षिण अफ्रीका के डेन स्टेन और वर्नोन फिलैंडर, वेस्टइंडीज के केमार रोच और जर्मेन लॉसन टेस्ट क्रिकेट में 10 से कम रन खर्च करके 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इस मैच की बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो वे पहली पारी में तो सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे, लेकिन दूसरे में उन्होंने कहर बरपाया। उन्होंने महज 7 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में चौथी पारी में पारी में 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने वेस्टइंडीज के शुरुआती 5 में से 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज के शुरुआती 5 विकेट महज 15 रन पर ही गिर गए थे।

भारत की पहली पारी 297 रन पर ऑलआउट हुई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 222 रन बनाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर घोषित की। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 100 रन ही बना पाई। इस तरह टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन ही जीत हासिल कर ली।