वानखेड़े के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तूफानी बल्लेबाजी की। फिंच के साथ शानदार शुरुआत करते हुए उन्होंने भारत द्वारा दिए गए 256 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसकी मदद से मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद वार्नर की बल्लेबाजी की खूब चर्चा हो रही है जिन्होंन हर भारतीय गेंदबाज को रिमांड पर लिया था। लेकिन, मैच के बाद वार्नर ने बताया कि उन्हें इस मैच में एक गेंदबाज ने खूब परेशान किया।

मैच के बाद जब वार्नर से पूछा गया कि आखिर बुमराह और चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदों का सामना करने के लिये उन्होंने कैसे तैयारी की। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं नहीं सोच सकता कि ब्रेट ली जैसा गेंदबाज बाउंड्री से भागकर आते हुए अचानक से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने लगे, इसके लिये आपको आदी होने के लिये थोड़ा समय लगता है और बुमराह के पास यह कौशल है। उन्होंने कहा कि बुमराह के यार्कर और बाउंसर आपको हैरान करते हैं।

वहीं, वार्नर ने कहा कि चाइनामैन कुलदीप की बात करें तो उसकी गेंदों को समझना मुश्किल है। वह इन दिनों थोड़ा धीमी गेंदबाजी कर रहा है, वह राशिद खान से काफी अलग है जो 100 किमी प्रति रफ्तार से गेंदबाजी करता है। दूधिया रोशनी में मुझे लगता है कि बायें हाथ के चाइनामैन का सामना करना बहुत मुश्किल होता है। बता दें कि इस मुकाबले में वार्नर ने नाबाद 128 तो फिंच ने 110 रनों की पारी खेली थी। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है।