टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक शानदार रहा। बुमराह शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी कप्तानी भी की। बुमराह इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच बने और इसी के साथ उन्होंने एक रोचक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बुमराह के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड
दरअसल, जसप्रीत बुमराह बतौर कप्तान टी20 डेब्यू में मैन ऑफ द मैच लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले भारतीय टी20 टीम के 10 कप्तान रहे हैं, उन सभी ने कप्तानी के डेब्यू मैच जीत तो दर्ज की है, लेकिन मैन ऑफ द मैच कोई नहीं रहा। बुमराह ने इस खास मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 24 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह ने यह दो विकेट मैच के पहले ही ओवर में ले लिए थे।
बुमराह बने 11वें टी20 कप्तान
बता दें कि बुमराह इससे पहले एक टेस्ट मैच में भी कप्तानी कर चुके थे, लेकिन उसमें भारत को हार मिली थी। टेस्ट में कप्तानी के बाद सेलेक्टर्स ने बुमराह को भारतीय टी20 टीम का 11वां कप्तान बनाया। बुमराह से पहले टी20 फॉर्मेट में 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, दो विकेटकीपर और एक ऑलराउंडर भारतीय टीम का कप्तान बन चुका है।
बुमराह से पहले यह खिलाड़ी रहे हैं टी20 कप्तान
जसप्रीत बुमराह से पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को मिल चुकी है। अब बात करें टी20 कप्तानी के डेब्यू में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो केएल राहुल ने एक ही मैच में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 62 रन की पारी खेली थी।