वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीन स्टार खिलाड़ियों जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और काइल मेयर्स ने केद्रीय अनुबंध का हिस्सा बनने के इनकार कर दिया है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी 10 दिसंबर यानी रविवार को दी। इन खिलाड़ियों के इस कदम से एक बार फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच की तनातनी सामने आ गई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से सिर्फ 6 महीने से पहले इन खिलाड़ियों का अनुबंध के साथ नहीं जुड़ना टीम और बोर्ड दोनों के लिए बड़ा झटका है।
अनुबंध में नहीं, लेकिन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे तीनों खिलाड़ी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में पिछले 2-3 वर्षों में लगातार गिरावट आई है और वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी जगह बनाने में असफल रहे थे। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि यह तीनों खिलाड़ी टीम के लिए सभी टी20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल 2024 के ठीक बाद वेस्टइंडीज जून में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
वेस्टइंडीज पुरुष टीम में चार नए खिलाड़ियों को पहली बार अनुबंध दी गई है जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती, दाएं हाथ के बल्लेबाज कीसी कार्टी साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानाज उसमें शामिल हैं। इसके बारे में बात करते हुए इस टीम के चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने कहा कि क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को देखते हुए तीनों प्रारूपों में हमने दोनों प्रमुख कोच के साथ चर्चा की है कि वह किस ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जिस दिशा में जाना चाहते हैं उस पर हम बिल्कुल स्पष्ट हैं।
हेंस ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को अनुबंध की पेशकश की गई है वह उन खिलाड़ियों में हैं जिन्हें हम टीम में चाहते हैं क्योंकि हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने वाले हैं और हम शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए चुनौती पेश करना चाहते हैं। इसके अलावा हमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। यही नहीं आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 के लिए भी खिलाड़ियों का एक शानदार समूह बनाने की चुनौती भी हमारे सामने है।