Japan Open, BWF World Tour Super 750: जापान ओपन 2019 में पुरुष एकल वर्ग का सेमीफाइनल मुक़ाबला भारतीय शटलर बी.साई प्रणीत और जापान के वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी केंटो मोमोटा के बीच खेला गया। इस मैच में केंटो मोमोटा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज़ कर फ़ाइनल में जगह बना ली है। 46 मिनट तक चले इस मुक़ाबले में मोमोटा ने प्रणीत को सीधे सेटों में 21-18, 21-12 से पराजित किरते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

प्रणीत की हार के साथ ही प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। इस टूर्नामेंट में सभी भारतीय शटलरों को निराशा हाथी लगी है। प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे को हराया था। लेकिन मोमोटा के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद मैच उनके हाथ से फिसल गया। शुरुआत में प्रणीत ने 3-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन बाद में मोमोटा ने वापसी की और 11-8 से आगे हो गए। प्रणीत ने अपने खेल को बेहतर करने का प्रयास किया, लेकिन वह वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाए और 23 मिनट में पहला गेम हारकर मुकाबले में पिछड़ गए।

दूसरे गेम में एक बार फिर प्रणीत ने अच्छी शुरुआत की और शुरू से ही 9-6 की लीड बनाई। लेकिन पहले गेम की तरह एकबार फिर जापानी खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए प्रणीत से ये मैच चीन लिया। मोमोटा ने टाइमआउट होने तक लगातार 6 अंक हासिल कर 12-9 की बढ़त बना ली। इसके बाद मोमोटा को रोक पाना बेहद मुश्किल था और उन्होने 22 मिनट में गेम जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली। ये प्रणीत की मोमोटा के खिलाफ लगातार तीसरी हार थी। फाइनल में मोमोटा का समाना रविवार को जान ओ जोर्गेन्सन या जानाथन क्रिस्टी से होगा।