सर्बिया के जांको टिपसारेविच ने अगले साल चार से दस जनवरी के बीच होने वाले चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है। विश्व रैंकिंग में एक समय आठवें नंबर तक पहुंचने वाले टिपसारेविच की रैंकिंग अभी 39 है जिससे उन्होंने 480,000 डालर इनामी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनाई। टिपसारेविच की पुष्टि के बाद अब तय हो गया है कि इस टूर्नामेंट में विश्व के चोटी के 50 खिलाड़ियों में शामिल दस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

टिपसारेविच ने 2013 में सत्र की स्वप्निल शुरुआत की थी जब उन्होंने स्पेन के बातिस्ता आगुट को 3-6, 6-1, 6-3 से हराकर चेन्नई ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले वे 2012 में तीन घंटे 14 मिनट तक चले फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच से हार गए थे लेकिन उन्होंने 2012 में लिएंडर पेस के साथ मिलकर युगल खिताब जीता था। टिपसारेविच ने चोट और फिर आपरेशन के बाद इसी साल मार्च में एटीपी विश्व टूर में वापसी की।