इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारतीय अॉलराउंडर रवींद्र जाडेजा को पछाड़ कर नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उनकी धारधार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच में वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। 35 साल के एंडरसन ने इस एक पारी में 7 विकेट चटकाए, जबकि पूरे मैच में उन्हें 9 विकेट मिले। इसी प्रदर्शन की बदौलत वह भारतीय स्पिनर रवींद्र जाडेजा को पछाड़कर नंबर एक गेंदबाज बन गए। अगस्त 2016 में एंडरसन नंबर एक गेंदबाज बने थे। जुलाई 2009 में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह नंबर एक बनने वाले सबसे उम्रदारज गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के अॉल राउंडर बेन स्टोक्स को शानदार फायदा मिला है। पहली इनिंग में उनके 60 रनों की बदौलत से उन्हें 4 पायदानों का फायदा हुआ और बल्लेबाजों में 20वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बेन स्टोक्स ने मोइन अली को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 375 रन बनाने वाले बल्लेबाज शाई होप ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग हासिल की है
टॉप 10 बल्लेबाजों में अॉस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले, जो रूट दूसरे, केन विलियमसन तीसरे, चेतेश्वर पुजारा चौथे, डेविड वॉर्नर पांचवे और विराट कोहली 806 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर अश्विन, चौथे पर रंगना हेराथ, पांचवे पर जोश हेजलवुड का शामिल हैं। वहीं अॉलराउंडर्स की बात करें तो शाकिब-अल-हसन पहले, रवींद्र जाडेजा दूसरे, रविचंद्रन अश्विन तीसरे, बेन स्टोक्स चौथे और मोइन अली पांचवे स्थान पर हैं।
BREAKING: @jimmy9 moves to No.1 in the @MRFWorldwide ICC Test Bowling Rankings!
More: https://t.co/lwkkHud3EV pic.twitter.com/akLObd8aYz
— ICC (@ICC) September 10, 2017
गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय टीम की किसी टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में भिड़ंत नहीं होगी, इसलिए एंडरसन के पास इस पायदान पर बने रहने का मौका है। श्रीलंका के खिलाफ जाडेजा ने दो टेस्ट मैच खेले थे। जबकि तीसरे के लिए उन पर बैन लगा दिया गया था। इसके बाद उन्हें वनडे और टी20 में भी मौका नहीं मिला। जाडेजा को अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

