प्रो कबड्डी 2019 के 86वें मैच में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-33 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। कोलकाता लेग के पांचवें दिन पटना पाइरेट्स की तरफ से परदीप नरवाल ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवां सुपर टैन हासिल किया और अकेले दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया। प्रदीप नरवाल ने मैच के 8वें मिनट के दौरान सुपर रेड कर पटना को जयपुर पर बढ़त बनाने में मदद की। जयपुर ने भी लगातार प्वॉइंट्स बटोर स्कोर बराबरी की। ऑल आउट के करीब पहुंची जयपुर ने दमदार वापसी करते हुए पटना पर बढ़त हासिल की।

पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला था। जयपुर 15 तो वहीं पटना 14 अंक के साथ अपना पहला खत्म करने में सफल रही थी। सुशील गूलिया ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही प्रदीप नरवाल को आउट कर जयपुर की बढ़त मजबूत की। मैच के 30वें मिनट में जयपुर को ऑल आउट कर पटना ने एक बार फिर मुकाबले में वापसी की। इसके साथ ही प्रदीप नरवाल ने इस सीजन का लगातार पांचवां सुपरटैन पूरा किया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1770″]

Live Blog

20:39 (IST)12 Sep 2019
पटना की शानदार जीत

पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-33 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। कोलकाता लेग के पांचवें दिन पटना पाइरेट्स की तरफ से परदीप नरवाल ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवां सुपर टैन हासिल किया और अकेले दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया।

20:25 (IST)12 Sep 2019
प्रदीप का सुपर टैन पूरा

मैच के 30वें मिनट में जयपुर को ऑल आउट कर पटना ने एक बार फिर मुकाबले में वापसी की। इसके साथ ही प्रदीप नरवाल ने इस सीजन का लगातार पांचवां सुपरटैन पूरा किया।

20:13 (IST)12 Sep 2019
दोनों टीमों के बीच 4 अंकों का फासला

दीपक हुड्डा ने जयदीप को आउट कर दोनों टीमों के बीच 4 अंकों का फासला बढ़ाने का कम किया। पटना के लिए एक बार फिर प्रदीप संकटमोचक बनकर डटे हुए हैं।

20:05 (IST)12 Sep 2019
सुशील गूलिया का शानदार खेल

जयपुर 15 तो वहीं पटना 14 अंक के साथ अपना पहला खत्म करने में सफल रही। सुशील गूलिया ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही प्रदीप नरवाल को आउट कर जयपुर की बढ़त मजबूत की।

19:55 (IST)12 Sep 2019
पहला हाफ खत्म

ऑल आउट के करीब पहुंची जयपुर ने दमदार वापसी करते हुए पटना पर बढ़त हासिल की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रहा।

19:46 (IST)12 Sep 2019
स्कोर बराबर

प्रदीप नरवाल ने मैच के 8वें मिनट के दौरान सुपर रेड कर पटना को जयपुर पर बढ़त बनाने में मदद की। जयपुर ने भी लगातार प्वॉइंट्स बटोर स्कोर बराबरी की। 10-10 

19:37 (IST)12 Sep 2019
पटना और जयपुर के बीच कांटे की टक्कर

प्रदीप नरवाल डू और डाई में आउट होकर बाहर गए। दोनों ही टीमों की शुरुआत एक जैसी रही है। पहले पांच मिनट के बाद स्कोर बराबर है।

19:26 (IST)12 Sep 2019
पिछले मैच में प्रदीप ने रचा इतिहास

करिश्माई रेडर प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी के इतिहास में 1000 रेड अंक पूरे कर नया इतिहास रचा। प्रदीप ने 83वें मैच में 26 रेड अंक बनाये जिसके दम पर पटना ने तमिल को 51-25 से शिकस्त दी थी।

19:16 (IST)12 Sep 2019
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 

रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।

18:59 (IST)12 Sep 2019
पटना पाइरेट्स की टीम

रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।