प्रो कबड्डी 2019 के मुंबई लेग के पहले दिन के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 13वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अंतिम के मिनटों में शानदार वापसी करते हुए मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया।

बंगाल के डिफेंस ने शानदार काम किया और शुरू से ही जयपुर के रेडर्स पर दबाब बनाया। जयपुर कभी 3 तो कभी 5 अंक पीछे रही। जयपुर लगातार इस बढ़त को कम करने की कोशिश करती रही और अंतिम मिनट में उसने बंगाल पर दो अंक से जीत हासिल कर ली।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1697″]

Live Blog

Highlights

    21:57 (IST)27 Jul 2019
    जयपुर ने जीता मैच

    जयपुर ने अंतिम मिनटों में मैच का पासा पलटते हुए मैच 27-25 से अपने नाम कर लिया। जयपुर की इस सीजन यह लगातार दूसरी जीत है।

    21:32 (IST)27 Jul 2019
    बंगाल 4 प्वॉइंट आगे

    दूसरे हाफ की शुरुआत से ही जयपुर मैच में वापसी करने में कामयाब रही। मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श ने बंगाल को अहम मौके पर दो प्वॉइंट दिलाया।

    21:19 (IST)27 Jul 2019
    अजिंक्य आउट

    अजिंक्य अशोक पंवार को रिंकू नरवाल ने आउट किया। इसके साथ ही जयपुर और बंगाल के बीच प्वॉइंट्स का फासला 3 प्वॉइंट्स का होता हुआ।

    21:10 (IST)27 Jul 2019
    जीवा कुमार आउट

    दीपक निवास हुड्डा ने जीवा कुमार को आउट कर जयपुर को अंक दिलाया। इसके साथ ही दीपक ने 800 रेड भी पूरे किए।

    21:03 (IST)27 Jul 2019
    बंगाल निकली आगे

    बलदेव सिंह सुशील गूलिया को आउट कर सुपरटैकल दिलाया। डू और डाई रेड में के प्रपंजन ने अमित हुड्डा को आउट किया।

    20:58 (IST)27 Jul 2019
    जयपुर की वापसी

    अमित हुड्डा ने शानदार डिफेंस का खेल दिखाते हुए जयपुर को एक अहम प्वॉइंट दिलाया। जयपुर को दो प्वॉइंट और मिला। 

    20:54 (IST)27 Jul 2019
    मनिंदर सिंह ने दिखाया शानदार खेल

    मनिंदर सिंह अब तक अपनी टीम को तीन प्वॉइंट दिला चुके हैं। मनिंदर के साथ-साथ के प्रपंजन भी जब भी मौका मिल रहा है प्वॉइंट्स बटोर रहे हैं।

    20:50 (IST)27 Jul 2019
    जयपुर दो प्वॉइंट्स पीछे

    बंगाल की टीम ने पहले पांच मिनट के खेल के बाद जयपुर पर बढ़त बना ली है। जयपुर की टीम दो अंक पीछे है।

    20:46 (IST)27 Jul 2019
    जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

    रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
    डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
    ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्ना सेल्वम।

    20:43 (IST)27 Jul 2019
    बंगाल वॉरियर्स की टीम

    रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
    डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
    ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।