क्रोएशिया के इवो कार्लोविच ने डेलरे बीच ओपन में मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया है। वे पिछले 26 साल में कोई एटीपी मैच जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 7वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के पाब्लो एंडुजर को तीन सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया। कार्लोविच ने यह मुकाबला 6-3, 5-7, 6-4 से अपने नाम कर लिया। वे अब टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।
कार्लोविच 28 फरवरी 2021 को 42 साल के हो जाएंगे। अमेरिका के जिमी कोनर्स ने 42 साल की उम्र में 1995 में एटीपी मेन्स सिंगल्स का मैच जीता था। कार्लोविच पिछले साल फरवरी के बाद से एटीपी मैच नहीं जीत पाए थे। उन्होंने जीत के सूखे को खत्म किया। डेलरे बीच ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला इक्वाडोर के रोबर्टो कुइरोज से होगा। कुइरोज ने अपने पहले मैच में अमेरिका के नोआ रुबिन को शिकस्त दी थी।
क्वालिफायर रोबर्टो कुइरोज ने रुबिन के खिलाफ मुश्किल से मैच जीता। उन्होंने मैच का पहला सेट टाइब्रेकर में अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट को आसानी से जीत लिया। कुइरोज ने रुबिन को 7-6 (1), 6-3 से हरा दिया। 28 साल के कुइरोज ने एटीपी करियर में दूसरी जीत दर्ज की है। उनके अंकल आंद्रे गोमेज ने 1990 में फ्रेंच ओपन जीता था। गोमेज ने अपना आखिरी एटीपी टूर मैच डेलरे बीच ओपन के पहले सीजन (1993) में खेला था।
दूसरी ओर, 8वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के फ्रांसिस टाइफोए ने अपने ही देश के डोनाल्ड यंग को शिकस्त दे दी। टाइफोए ने यंग को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया। अमेरिका के क्रिश्चियन हैरिसन ने अर्जेंटीना के थॉमस मार्टिन को हरा दिया। उन्होंने यह मैच 6-4, 6-2 से अपने नाम किया। अगले राउंड में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चीली के क्रिश्चियन गारिन से होगा।