Islamabad United vs Multan Sultans T20 Highlights: पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन-4 में आज पहला रोमांचक मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया जिसमें मुल्जातान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर मुल्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और लाहौर की टीम के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह से हावी दिखे। 20 ओवर में इस्लामाबाद की टीम ने लाहौर को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया ।

वहीं इस मुकाबले का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन शान मसूद और शोएब मलिक कि किफायती पारी के चलते मुल्तान ने इस मुकाबले को जीत लिया है। इस लीग में ये मुल्तान की पहली जीत है और इस्लामाबाद की टीम अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी और पहले मैच में मिली जीत के बाद उसे दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

 

Live Blog

LIVE क्रिकेट स्कोर,  ISU vs MS T20 Live Cricket Score Online: 

20:29 (IST)16 Feb 2019
दो ओवर में चाहिए इतने रन

मुल्तान को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 14 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि आखिर शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी कैसे इसे हासिल करते हैं।

20:17 (IST)16 Feb 2019
मुल्तान को चाहिए इतने रन

21 गेंदों में मुल्तान को जीत के लिए 25 रन चाहिए। शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी की जोड़ी मैदान में है।

19:59 (IST)16 Feb 2019
शोएब मलिक पर रहेगी निगाहें

6 ओवर में लाहौर को जीत के लिए 51 रनों की दरकार है। ऐसे में टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक से टीम को खासा उम्मीदें होंगी। 14 ओवर के बाद लाहौर का स्कोर 75-3 है।

19:43 (IST)16 Feb 2019
10 ओवर के बाद का हाल

10 ओवर के बाद मुल्तान ने तीन विकेट खोकर 48 रन ही बनाए हैं। ऐसे में आखिरी 10 ओवर में उसे जीत के लिए अभी 78 रनों की दरकार है। मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर जा सकता है।

19:32 (IST)16 Feb 2019
8 ओवर के बाद का हाल

126 रनों के जवाब में उतरी मुल्तान की टीम ने 8 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

19:18 (IST)16 Feb 2019
5 ओवर के बाद का हाल

126 रनों के जवाब में उतरी मुल्तान री टीम ने 5 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। इस्लामाबाद को जीत के लिए लगातार विकेट चटकाने होंगे।

19:07 (IST)16 Feb 2019
मुल्तान को भी लगा शुरुआती झटका

126 रनों का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम को 3रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा है। इस्लामाबाद के गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की है।

18:48 (IST)16 Feb 2019
126 रनों का लक्ष्य

मुल्तान को जीत के लिए इस्लामाबाद ने 126 रनों का आसान लक्ष्य दिया है। निर्धारित 20 ओवर में इस्लामाबाद की टीम ने 7 विकेट खोकर 125 रन ही बनाए हैं।

18:31 (IST)16 Feb 2019
100 रन पूरे

इस्लामाबाद ने 18वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। लाहौर की टीम चाहेगी कि वो इस्लामाबाद को कम स्कोर पर समेटे वहीं इस्लामाबाद की नजर रनों को खीचने की तरफ होगी।

18:17 (IST)16 Feb 2019
15ओवर के बाद का हाल

इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि 30 गेंदों में कितना स्कोर खड़ा करती है इस्लामाबाद की टीम।

18:05 (IST)16 Feb 2019
12 ओवर के बाद का हाल

12 ओवर का खेल हो चुका है और इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। देखना होगा कि मुल्तान को जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है।

17:52 (IST)16 Feb 2019
मुल्तान की शानदार वापसी

मुल्तान के गेंदबाज इस्लामाबाद पर पूरी तरह से हावी दिख रहे हैं। 10 ओवर का खेल हो चुका है और इस्लामाबाद ने अपने 4 बड़े विकेट खोकर 66 रन ही बनाए हैं। 

17:43 (IST)16 Feb 2019
रोंची का तूफानी अर्धशतक

रोंची का शानदार अर्धशतक, मात्र 31 गेंदों में पांच सिक्स और एक चौके की मदद से बनाए 51 रन। इस्लामाबाद यूनाइटेड 8 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 58 रन

17:37 (IST)16 Feb 2019
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पावरप्ले में बनाए 30 रन

इस्लामाबाद यूनाइटेड की खराब शुरुआत, पावरप्ले में बनाए 30 रन। ल्यूक रोंची और तलत क्रीज पर

17:23 (IST)16 Feb 2019
रिजवान हुए आउट

चौथे ओवर में रिजवान के रूप में इस्लामाबाद को पहला झटका लगा है, 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 25 रन हो गया है।

17:21 (IST)16 Feb 2019
इस्लामाबाद की अच्छी शुरुआत

इस्लामाबाद ने इस मैच में संभली शुरुआत की है और रिजवान और ल्यूक ने 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट गंवाए 20 रन बना लिए हैं।

16:48 (IST)16 Feb 2019
मुल्तान सुल्तान प्लेइंग इलेवनः

शान मसूद, जॉनसन चार्ल्स (डब्ल्यू), लॉरी इवांस, शोएब मलिक (सी), आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, हम्माद आजम, क्रिस ग्रीन, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, अली शफीक।

16:47 (IST)16 Feb 2019
इस्लामाबाद प्लेइंग इलेवनः

ल्यूक रोंची , रिजवान हुसैन, कैमरून डेलपोर्ट, फिलिप साल्ट, हुसैन तलत, आसिफ अली, फहीम अशरफ, समित पटेल, शादाब खान, मोहम्मद सामी , वकास मकसूद।

16:40 (IST)16 Feb 2019
मुल्तान ने चुनी गेंदबाजी

मुल्तान और इस्लामाबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में मुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि इस्लामाबाद किस तरह की शुरुआत करता है।