ईरान के पूर्व फुटबॉलर जमशीद नासिरी का मानना है कि जाने माने खिलाड़ियों पर अधिक फोकस करने की बजाय इंडियन सुपर लीग को नयी प्रतिभाओं को तलाशकर भारतीय फुटबॉल का स्तर बेहतर करने के लिये अकादमियों की स्थापना पर कुछ करोड़ रुपये खर्च करने चाहिये।
नासिरी ने कहा,‘‘आईएसएल यदि भारतीय फुटबॉल के विकास के लिये 600 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है तो कुछ करोड़ अपने अपने इलाकों में अकादमियां स्थापित करने पर खर्च करना चाहिये। आठ फ्रेंचाइजी हैं तो आठ अकादमियां बन जायेंगी।’’
नासिरी स्टार स्पोर्ट्स के ‘यंग हीरोज’ प्रोजेक्ट के तहत भारत आये हैं जो देश के 15 शहरों के स्कूलों से 16 सबसे प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन करने के लिये है।
उन्होंने कहा,‘‘भारतीय फुटबॉल का विकास अकादमियां बनाने से ही हो सकता है। नेपाल में चार अकादमियां है जबकि भारत में दो ही है। आईएसएल को नयी प्रतिभाओं को तराशकर विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाने पर भी निवेश करना चाहिये। इसी से भारतीय फुटबॉल का विकास होगा।’’

