ISL 2019-20 Final ATK vs Chennaiyin FC Football: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल आज एटलेटिको डी कोलकाता (एटीके) चेन्नईयन एफसी के बीच शनिवार यानी 14 मार्च को गोवा के फटोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेला गया। कोरोना वायरस के कारण यह मुकाबला स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में हुआ। एटीके ने चेन्नईयन एफसी को 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ वह तीसरी बार चैंपियन बन गया है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई।
दूसरी ओर, चेन्नईयन की टीम तीसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई। एटीके के एंटोनियो हबास दो बार खिताब जीतने वाले ISL के पहले कोच बन गए। एटीके के जावी हर्नांडेज ने 10वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। एडु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल कर एटीके का स्कोर 2-0 कर दिया। चेन्नईयन एफसी के लिए पहला गोल वाल्सकिस ने 69वें मिनट में किया। हर्नांडेज ने 90+3वें मिनट में मैच में अपना दूसरा गोल किया।
यह दूसरा अवसर था जब आईएसएल का मैच खाली स्टेडियम में खेला गया।। इससे पहले असम में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शनों के कारण नार्थईस्ट यूनाईटेड और बेंगलुरू एफसी का लीग राउंड का मैच गुवाहाटी में खाली स्टेडियम में खेला गया था।
एटीके ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को हराया था। दूसरी ओर, चेन्नईयन एफसी ने एफसी गोवा को हराते हुए तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों क्लब लीग इतिहास में पहली बार फाइनल में आमने-सामने थी। चेन्नईयन की टीम पहली बार फाइनल हारी है।
एटीके ने ISL 2020 के फाइनल में चेन्नईयन एफसी को 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ वह तीसरी बार चैंपियन बन गया है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई। दूसरी ओर, चेन्नईयन की टीम तीसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई। एटीके के एंटोनियो हबास दो बार खिताब जीतने वाले ISL के पहले कोच बन गए।
एटीके के जावी हर्नांडेज ने मैच में अपना दूसरा गोल किया। इस तरह एटीके की टीम 3-1 से आगे हो गई है। हर्नांडेज ने 90+3वें मिनट में गोल किया।
निर्धारित 90 मिनट तक एटीके की टीम 2-1 से आगे रही। वह चैंपियन बनने के करीब है। रेफरी ने 4 मिनट का इंजरी टाइम दिया है। इस दौरान एटीके की टीम डिफेंस को मजबूत रखना चाहेगी।
एटीके ने 84वें मिनट में मैंडी सोसा को मैदान से बाहर भेजा। वे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। सोसा की जगह विक्टर को मैदान पर भेजा गया। इससे पहले चेन्नईयन ने आंद्रे चेंब्री को मैदान से बाहर भेजा था। उनकी जगह 76वें मिनट में ड्रैगोस को भेजा गया।
चेन्नईयन के लिए पहला गोल नेरिजुस वाल्सकिस ने किया। उन्होंने 69वें मिनट में टीम को मैच में वापस लाते हुए गोल दागा। वाल्सकिस ने इसके अगले मिनट में ही हेडर से दूसरा गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे।
मैच के 51वें मिनट में एटीके के मैंडी को यलो कार्ड दिखाया गया। इसके बाद 59वें मिनट में एटीके के ही माइकल रेगिन को 59वें मिनट में यलो कार्ड दिखाया गया है। इसके बाद 67वें मिनट में रेगिन को मैदान से बाहर भेजा गया। उनकी जगह प्रणय हल्दर को मैदान पर भेजा गया है।
एटीके के लिए एडु गार्सिया ने 48वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया। उन्होंने बाएं पैर से गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल दिया। इस सीजन में उनका यह छठा गोल है। चेन्नईयन एफसी की टीम मुश्किल में नजर आ रही है।
हाफटाइम तक एटीके की टीम 1-0 से आगे है। उसके लिए पहले हाफ में जावी हर्नांडेज ने एकमात्र गोल किया। एटीके जिस तरह खेल रही है उससे ऐसा लग रहा है कि वह तीसरा बार चैंपियन बन सकता है। दूसरी ओर, चेन्नईयन एफसी को मैच में वापसी के लिए हाफटाइम के तुरंत बाद ही कम से कम एक गोल करना होगा।
एटीके के कप्तान रॉय कृष्णा चोट के कारण 40वें मिनट में मैच से बाहर हो गए। वे इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 15 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने फाइनल में एक गोल असिस्ट भी किया। रॉय की जगह अर्मांजो सोसा पेना मैंडी को मैदान पर भेजा गया।
चेन्नईयन एफसी को 30वें मिनट में फ्री-किक मिला। एटीके के प्रबीर दास ने गेंद को हाथ से रोकने का प्रयास किया। हालांकि, चेन्नईयन की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। एटीके के गोलकीपर अरिंदम ने गोल नहीं होने दिया।
जर्मनप्रीत सिंह चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। 22वें मिनट में ही चेन्नईयन को पहला बदलाव करना पड़ा। जर्मनप्रीत की जगह एडविन वान्सपॉल को मैदान पर उतारा गया।
जावी हर्नांडेज ने 10वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई। रियाल मैड्रिड एकेडमी की यूथ टीम से खेल चुके हर्नांडेज ने ISL के इस सीजन में अपना पहला गोल किया। एटीके के इस गोल के बाद चेन्नईयन एफसी की टीम दबाव में आ गई है।
जर्मनप्रीत सिंह को 5वें मिनट में ही यलो कार्ज मिला। इस सीजन में उन्हें 7वीं बार यलो कार्ड दिखाया गया है। चेन्नईयन एफसी की टीम लगातार आक्रामण कर रही है। उसका एक शॉट गोलपोस्ट से टकरा गया।
स्टार्टिंग इलेवन: विशाल कैथ (गोलकीपर), एली साबिया, लुसियन गोएन (कप्तान), जेरी लालरिनजुआला, लालडिनलियाना रेनथलेई, जर्मनप्रीत सिंह, लालिआनजुआला छांग्ते, अनिरुद्धा थापा, राफाएल क्रिवेलारो, नेरिजुस वालस्किस, आंद्रे चेंब्री।
बेंच पर: करणजीत सिंह (गोलकीपर), मासिह साइघानी, दीपक टांगरी, ड्रेगोस फिर्तुलेस्कु, एडविन वान्सपॉल, थोई सिंह, रहीम अली।
स्टार्टिंग इलेवन: अरिंदम भट्टाचार्य (गोलकीपर), सुमित राठी, जॉन जॉनसन, प्रीतम कोटल, प्रबीर दास, माइकल रेगिन, जेवियर हर्नांडेज, माइकल सूसाइराज, इडु ग्रासिया, डेविड विलियम्स, रॉय कृष्णा(कप्तान)।
बेंच पर: धीरज सिंह (गोलकीपर), विक्टर मोंगिल, अर्मांजो सोसा पेना, प्रणय हल्दर, बलवंत सिंह, जस्टिन जॉबी, जयेश राने।
चेन्नईयन एफसी की टीम लीग राउंड में चौथे स्थान पर रही थी। उसने 18 में से 8 मैच में जीत हासिल की थी। 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 5 मैच ड्रॉ रहे थे। वह बेंगलुरु एफसी के बाद चौथे स्थान पर था। बेंगलुरु की टीम तीसरे स्थान पर रही थी।
टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में एटीके की टीम तीसरे स्थान पर है। उसने 20 मैच में 36 गोल किए। चेन्नईयन एफसी ने 20 मुकाबलों में 38 गोल दागे। वहीं, 20 मैच में 51 गोल के साथ गोवा पहले स्थान पर है।
एटीके के रॉय कृष्णा गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 20 मैच में 15 गोल दागे हैं। चेन्नईयन के बर्थोलोमेव 14 गोल के साथ दूसरे स्थान पर है। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों की नजर गोल्डन बूट जीतने पर भी रहेगी।
गोलकीपरों में भारत के स्टार खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू का दबदबा इस टूर्नामेंट में रहा है। वे बेंगलुरु एफसी की ओर से खेलते हैं। गुरप्रीत ने 19 मैच में 49 गोल बचाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर एटीके के अरिंदम भट्टाचार्य हैं। उन्होंने 19 मैच में 48 गोल बचाए।
एटीके की टीम लीग राउंड में दूसरे स्थान पर रही थी। उसने 18 में से अपने 10 मैच जीते थे। उसे 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 4 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। एटीके 34 पॉइंट के साथ एफसी गोवा के बाद दूसरे पायदान पर रहा था।
एटीके ने 2014 और 2016 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं, चैन्नईयन एफसी 2015 और 2018 में विजेता बनने में कामयाब रही थी। इस बार दोनों टीमों की नजर खिताब जीतकर तीसरी बार चैंपियन बनने पर होगी।
चेन्नईयन एफसी को बर्थोलोमेव ओगबेचे से फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। ओगबेचे ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 गोल दागे हैं। क्लबों की बात करें तो सबसे ज्यादा गोल करने के मामले चेन्नईयन दूसरे मामले पर है। उसने 38 गोल दागे हैं।
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। फैंस इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।
एटीके और चेन्नईयन एफसी के बीच फाइनल मुकाबला गोवा के फटोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।