हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)-2018 में 1 दिसंबर को जमशेदपुर एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड के बीच मैच खेला जाना है। जमशेदपुर को अपने घर जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पर फैंस को जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। अंकतालिका में चौथे स्थान पर कायम जमशेदपुर एफसी का इस सीजन में अटैक दूसरे नंबर का है। उसने अभी तक इस सीजन में 18 गोल किए हैं। उससे ज्यादा बेंगलुरू एफसी के गोल हैं।

दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। बार्थोलोमेव ओग्बेचे, जुआना मासिया, फेड्रिको गालेगो ने नार्थईस्ट के लिए अभी तक शानदार खेल खेला है। मेजबान टीम के पास मेमो, मारियो, आक्र्वेस और कार्लोस काल्वो हैं। दोनों टीमें हालांकि एक-एक विदेशी खिलाड़ी की सेवा नहीं ले पाएंगी क्योंकि जमशेदपुर के सर्गियो सिडोंचा, नार्थईस्ट के अगस्टीन ओक्राह चोट से जूझ रहे हैं।

आईएसएल मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD और Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV और Airtel TV पर देखी जा सकती है।