Northeast United FC vs Jamshedpur FC, ISL 2018 Football: एफसी पुणे सिटी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के एक अहम मुकाबले में आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा का सामना करेगी। पुणे को एक ऐसी टीम के खिलाफ उसी के घर में खेलना है, जिनसे अपने पिछले मैच में मुंबई सिटी एफसी को 5-0 से हराया था। यह मैच पुणे के लिए अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है। पुणे के सामने गोवा को हराने की चुनौती इसलिए भी है क्योंकि पिछले मैच के बाद उसने अपने कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल को अलविदा कह दिया था।
शुरुआती तीन मैचों में पुणे को दो हार मिली है, जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा है। एमिलियानो एल्फारो और मार्सेलिन्हो जैसे स्ट्राइकरों के रहते पुणे गोल नहीं कर पाई। तीन मैचों में इस टीम ने सिर्फ एक गोल किया है। बीते सीजन के सबसे सफल अटैकरों से सुसज्जित इस टीम की नाकामी इसी बात से बयां होती है।
