ISL 2018 Football, Bengaluru FC vs Chennaiyin FC Football: बेंगलुरु एफसी ने 30 सितबंर को कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने पहले मुकाबले में मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया। इस तरह बेंगलुरु ने बीते सीजन के फाइनल में चेन्नइयन एफसी से मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए नए सीजन का विजयी आगाज किया। दूसरी ओर, खेल की शुरुआत से ही आक्रामक नजर आ रही चेन्नइयन एफसी टीम ने अपना पूरा ध्यान छेत्री जैसे स्टार को घेरे रखने में लगाया और पहले हाफ की शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसी बीच मीकू ने मौका पाकर 41वें मिनट में जिस्को हर्नादेज की मदद से गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

चेन्नइयन एफसी ने बीते साल कांतिरावा स्टेडियम में ही खेले गए चौथे सीजन के फाइनल मैच में बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराया था और अब बेंगलुरू ने अपने 20 हजार जुनूनी प्रशंसकों की मौजूदगी में उसका हिसाब बराबर कर लिया। पहला हाफ रोचक और रोमांचक रहा। गोलपोस्ट पर पहला शॉट बेंगलुरु ने तीसरे मिनट में लिया लेकिन इसके बाद चेन्नइयन एफसी ने बढ़त हासिल करने के दो शानदार मौके गंवाए। दोनों ही मौकों पर भारत के लिए खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर जेजे लालपेख्लुआ चूक गए।

बेंगलुरु के लिए मैच और सीजन का पहला गोल मीकू नाम से मशहूर निकोलस लाडिसलाओ फेडोर फ्लोरेस ने 41वें मिनट में किया। यह गोल जिस्को हर्नांदेज की मदद से हुआ। वैसे चेन्नइयन एफसी ने 19वें और 32वें मिनट में गोल करने का बेहतरीन मौका गंवाया। दोनों ही मौकों के केंद्र में उसके स्टार स्ट्राइकर जेजे थे जो गोल करने से चूक गए।

दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में दोनों टीमो के बीच गेंद पर नियंत्रण के लिए संघर्ष जारी रहा। 57वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के जेरी को पीला कार्ड मिला। 59वें मिनट में चेन्नइयन एफसी ने पहला बदलाव किया और इसाक वेन्मालसावमा को बाहर करते हुए अनिरुद्ध थापा को अंदर किया। 72वें मिनट में बेंगलुरु और भारत के कप्तान सुनील छेत्री गोल करने के काफी करीब थे लेकिन मीकू द्वारा मिले इस पास तथा छेत्री के बीच काल्डेरान दीवार की तरह खड़े हो गए। बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण पाकर छत्री ने उन्हें छकाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

75वें मिनट में बेंगलुरु ने जिस्को को बाहर कर चेंचो गायेटशीन को अंदर लिया जबकि 77वें मिनट में चेन्नयन एफसी ने मेलसन आल्वेस को बाहर कर कार्लोस सालोम को अंदर किया। 89वें मिनट में बेंगलुरू ने अपना अंतिम बदलाव किया लेकिन तमाम बदलावों के बावजूद इस मैच में कोई और गोल नहीं हो सका। इस तरह बेंगलुरू ने नए सीजन का विजयी आगाज किया।

ISL 2018 Football, Bengaluru FC vs Chennaiyin FC

Live Blog

ISL 2018 Football, Bengaluru FC vs Chennaiyin FC Football:

Highlights

    20:33 (IST)30 Sep 2018
    पहले हाफ तक बराबरी
    19:55 (IST)30 Sep 2018
    23 मिनट का खेल समाप्त

    23 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। फिलहाल कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है। बेंगलुरु एफसी के लिए मुख्य कोच के तौर पर स्पेन के क्वाडरैट पहली बार किसी टीम की कमान सम्भाल रहे हैं। क्वाडरैट की टीम से मिडफील्डर जिस्को हर्नांदेज, डिफेंडर अल्बर्ट सेरान और विंगर चेनचो गिल्टशेन जैसे विदेशी खिलाड़ी जुड़े हैं। बेंगलुरु- 0, चेन्नई - 0

    19:42 (IST)30 Sep 2018
    10 मिनट तक कोई गोल नहीं

    बेंगलुरु-चेन्नई के बीच मुकाबले के पहले 10 मिनट तक कोई भी गोल नहीं हो सका है। बेंगलुरु एफसी इस सत्र में नए मैनेजर की देखरेख में खेल रही है। अल्बर्ट रोका ने बीते सीजन के बाद क्लब का साथ छोड़ दिया था और अब यह जिम्मेदारी रोका के ही सहायक रहे चार्ल्स क्वाडरैट को दी गई है। बेंगलुरु- 0, चेन्नई - 0

    19:36 (IST)30 Sep 2018
    स्टार्टिंग इलेवन
    19:35 (IST)30 Sep 2018
    मुकाबला शुरू

    दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हो चुका है। पहले तीन मिनट के खेल तक चेन्नई ने इस दौरान गोल की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं। बेंगलुरू ने इस सीजन 12 खिलाड़ियों को रिटने किया और पांच युवा खिलाड़ियों को बी टीम से सीनियर टीम में बुलाया है। बेंगलुरु- 0, चेन्नई - 0

    19:22 (IST)30 Sep 2018
    टीम संयोजन में खास बदलाव नहीं

    चेन्नईयन एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच पिछले सत्र में हुए तीनों मुकाबले कांटे के थे। बीते साल दोनों टीमें शानदार थीं और इस साल भी उनके संयोजन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस सत्र में भी दोनों के बीच करीबी मुकाबला होगा। चेन्नईयन को हालांकि धनपाल गणेश की कमी खलेगी जो चोट के कारण टीम से बाहर हैं और इससे उबरने के लिए उन्होंने सर्जरी कराई है।

    19:18 (IST)30 Sep 2018
    फाइनल में बेंगलुरु को हरा चुका चेन्नईयन

    मौजूदा चैम्पियन चेन्नईयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन-5 में 30 सितंबर को बीते साल की उपविजेता मेजबान बेंगलुरु एफसी से  कांतिरावा स्टेडियम में भिड़ेगी। बेंगलुरु एफसी और चेन्नईयन एफसी आईएसएल के बीते सीजन की दो श्रेष्ठ टीमें थीं । फाइनल में चेन्नईयन ने बेंगलुरु को हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।