बेहतरीन फॉर्म में चल रहा नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अपने अच्छे प्रदर्शन को आगे भी जारी रखकर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 25 अक्टूबर को होने वाले मैच में पूरे तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेगी। एल्को स्काटोरी की टीम ने इस सत्र के अपने पहले मैच में एफसी पुणे को 2-2 से बराबरी पर रोका और फिर कोलकाता में एटीके के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद यह टीम चेन्नई गई, जहां उसने मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को उसी के मैदान पर 4-3 से हराया।
नाइजीरियाई फॉरवर्ड बाथोमेलोव ओग्बेचे ने चेन्नइयन के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी और अब वह जमशेदपुर के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उनके नाम अब तक तीन मैचों में चार गोल दर्ज हैं। उरुग्वे के फेडेरिको गालेगो ने भी मध्यपंक्ति में शानदार प्रदर्शन किया है और वह भी जमशेदपुर के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। मध्यपंक्ति में उनके अलावा रोवलिन बोर्गेस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है।
संभावित स्टार्टिंग इलेवन:
नॉर्थ-ईस्ट: पवन कुमार (गोलकीपर), मिस्लाव कोमोरस्की, रीगन सिंह, मातो ग्रैजिक, रॉबर्ट लल्थलमुआना, निखिल कदम, रिडीम त्लांग, रोवेलिन बोर्गेस, फेडेरिको गैलेगो, जोस लियूडो, बार्थोलोम ओगेबे (कप्तान)
जमशेदपुर: सुब्रत पॉल (गोलकीपर), तिरी (कप्तान), प्रतिद्वंद चौधरी, यमुनाम राजू, रॉबिन गुरुंग, मारियो आर्क्स, मेमो, जेरी माउमिंगथंगा, माइकल सोसाइराज, सर्जीओ सिडोनचा, टिम कैहिल।


उरुग्वे के फेडेरिको गालेगो ने भी अटैकिंग मिडफील्डर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है और वह भी जमशेदपुर के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। मिडफील्ड में इसके अलावा रोवलिन बोर्गेस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है। वह दो मैचों में दो विनर्स का योगदान दे चुके हैं।
नाइजीरियाई फॉरवर्ड बाथोमेलोव ओग्बेचे ने चेन्नइयन के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी और अब वह जमशेदपुर के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उनके नाम अब तक तीन मैचों में चार गोल दर्ज हैं।
स्काटोरी की टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच मे एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका और फिर कोलकाता में एटीके के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद यह टीम चेन्नई गई, जहां उसने मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को उसी के घर में 4-3 से हराया।
इंडियन सुपर लीग (ISL) के सीजन-5 में शानदार फॉर्म में चल रही नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी आज इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी। एल्को स्काटोरी की देखरेख में खेल रही नॉर्थईस्ट की टीम हर हाल में अपना बेहतरीन फार्म जारी रखते हुए पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेगी।