ISL 2018-19 Semi Final, NEUFC vs BFC, NorthEast United FC vs Bengaluru FC Today Match Playing 11: इंडियन सुपर लीग 2018-19 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। आईएसएल के 5वें सीजन में आज नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा। बीते चार सीजन की असफलता को दूर करते हुए नार्थ ईस्ट युनाइटेड ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। ऐसे में उसकी नजर पहली बार आईएसएल के फाइनल में जगह बनाने पर होगी। हालांकि बेंगलुरू को हराना नार्थईस्ट के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि यह टीम लगातार दूसरे सीजन में चमकदार खेल दिखाने मे सफल रही है। पांचवें सीजन के दूसरे हाफ में हालांकि बेंगलुरू की टीम औसत नजर आई, बावजूद इसके वह तालिका में टॉप पर रही। नार्थईस्ट ने तालिका में चौथा स्थान हासिल किया, इस लिहाज से उसके लिए खिताब के दावेदार को हराना आसान नहीं होगा।
स्टार्टिंग लाइन-अप-
नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (प्लेइंग इलेवन): पवन कुमार (गोलकीपर), माटो ग्रैजिक, जेनलर रिवास, रीगन सिंह, रॉबर्ट लालथलमुआना, जोस ल्यूडो, लालथाथांगा खावल्रिंग, रॉलिन बोर्गेस, फेडेरिको गैलेगो, रिडीम त्लांग, बार्थोलोमेव ओगबेक (कप्तान)।
बेंगलुरु एफसी (प्लेइंग इलेवन): गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), राहुल भीके, अल्बर्ट सेरन, जुआनन, हरमनजोत खाबरा, निशु कुमार, उदांता सिंह, डिमास डेलगाडो, एलेजांद्रो गार्सिया बर्रेरा, सुनील छेत्री (कप्तान), मिकू।
Highlights
deleting_message
नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (प्लेइंग इलेवन): पवन कुमार (गोलकीपर), माटो ग्रैजिक, जेनलर रिवास, रीगन सिंह, रॉबर्ट लालथलमुआना, जोस ल्यूडो, लालथाथांगा खावल्रिंग, रॉलिन बोर्गेस, फेडेरिको गैलेगो, रिडीम त्लांग, बार्थोलोमेव ओगबेक (कप्तान)।
बेंगलुरु एफसी (प्लेइंग इलेवन): गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), राहुल भीके, अल्बर्ट सेरन, जुआनन, हरमनजोत खाबरा, निशु कुमार, उदांता सिंह, डिमास डेलगाडो, एलेजांद्रो गार्सिया बर्रेरा, सुनील छेत्री (कप्तान), मिकू।
बेंगलुरू और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के बीच अब तक कुल चार मैच हुए हैं, जिसमें तीन बार बेंगलुरू ने बाजी मारी है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नार्थईस्ट युनाइटेड को फाइनल में पहुंचने के लिए अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।
बीते रिकार्ड और मौजूदा फार्म को देखते हुए बेंगलुरू को जीत का दावेदार माना जा रहा है लेकिन टीम के कोच कार्लोस कुआडार्ट किसी भुलावे में नहीं रहना चाहते। कोच ने कहा, "लीग के दो सीजन में हमने 78 अंक जुटाए। हमारे बाद एफसी गोवा (64) का स्थान है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर हम प्लेऑफ और फाइनल हार जाते हैं तो इन चीजों का कोई मतलब नहीं रह जाता। इस टूर्नामेंट का यही नियम है और किसी को इसे स्वीकार करना चाहिए।"
नॉर्थईस्ट के सामने खिताब की दावेदार बेंगलुरु एफसी को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि नॉर्थईस्ट के पास घरेलू मैदान और दर्शकों का अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना है।
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कोच एल्को स्काटोरी ने मैच से पहले कहा, "बेंगलुरू एक शानदार क्लब है। मेरी नजर में यह देश का सबसे अच्छा क्लब है। इसका मतलब यह है कि हमारा सामना दोस्तों से होने जा रहा है। हम इस सीजन में दो बार उनके खिलाफ खेले हैं और दोनों ही मौकों पर हमने शानदार खेल दिखाया है। हमारे घर में वे एक्स्ट्रा टाइम में बराबरी करने में सफल रहे और उनके यहां हम जीत सकते थे।"
नार्थईस्ट इससे पहले दो मौकों पर टॉप-4 के करीब पहुंची थी लेकिन वह मौके हाथ से निकल गए थे। अब जबकि उसने आखिरकार यह मुकाम हासिल कर लिया है, तो अब उसकी नजर फाइनल पर है।
आईएसएल के 5वें सीजन का आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की बेंगलुरु एफसी से भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी।