ISL 2018-19 Semi-Final Football, Northeast United vs Bengaluru FC: बेंगलुरू एफसी ने लगातार दूसरी बार इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंच गया है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अपने घर श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल के दूसरे चरण में बेंगलुरू ने नार्थईस्ट युनाइटेड को 3-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बेंगलुरू की ओर से मीकू ने 2 और कप्तान सुनील छेत्री ने 1 गोल किया।
नार्थईस्ट ने पहले चरण के मैच में अपने घर में बेंगलुरू को 2-1 से हराया था लेकिन इस मैच में वह एक भी गोल नहीं कर सकी और बेंगलुरू तीन गोल कर गई। बेंगलुरू ने 4-2 के एग्रीगेट स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश किया। यह लगातार दूसरी बार है कि बेंगलुरू ने फाइनल में जगह बनाई है। वह बीते साल भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब जीत नहीं सकी थी।
पहले हाफ में दोनों ही टीमें की ओर से कोई गोल नहीं देखने को मिला। दूसरे हाफ में दोनों टीमों में गोल करने की बेताबी देखने को मिली। 51वें मिनट में बेंगलुरू गोल करने से चूक गई। 72वें मिनट में सिसको ने गेंद उदांता को दी और उदांता ने ये पास मीकू को दिया। मीकू ने एक टच में गेंद को नेट में डाल इस मैच में गोल का सूखा खत्म कर बेंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया।
नार्थईस्ट बराबरी की कोशिश में लगी थी लेकिन इस बीच आखिरी पलों में उसे एक और झटका लग गया। डेल्गाडो ने 87वें मिनट में काउंटर अटैक पर गोल कर बेंगलुरू को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद कप्तान छेत्री ने 90वें मिनट में आसान सा गोल कर नार्थईस्ट का पहली बार फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया।
रेफरी की सीटी बजते ही नॉर्थईस्ट का आईएसएल के 5वें सीजन में सफर खत्म हो गया है। वहीं, बेंगलुरु लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई है।
आईएसएल के सीजन 5 में सुनील छेत्री का ये 9वां गोल था। इस सीजन भारतीय खिलाड़ियों में वो टॉप स्कॉरर हैं।
कप्तान सुनील छेत्री ने भी काउंटर अटैक पर गोल कर दिया है। इसके साथ ही नॉर्थईस्ट का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है।
डिमास डेलगाडो की बदौलत बेंगलुरु ने दूसरा गोल दाग दिया है और इसके साथ ही मेजबान का फाइनल का टिकट लगभग तय हो चुका है।
बेंगलुरु के लिए अभी खतरा टला नहीं है क्योंकि नाॉर्थ ईस्ट ने 75वें मिनट के बाद गोल कर कई मैचों का रूख बदला है।
ये आईएसल के सीजन 5 का 250वां गोल है, जो मिकू के नाम दर्ज हुआ।
मिकू ने शानदार गोल कर दिया है। क्रॉस को लेफ्ट फुट से शानदार फिनिश किया और गोलकीपर पवन कुमार सिर्फ देखते रह गए।
काउंटर अटैक पर मिकू के पास गोल करने का मौका था लेकिन डिफेंडर्स ने उनका शॉट ब्लॉक कर दिया। इस दौरान मिकू चोटिल भी हो गए हैं।
नीशू का शानदार शॉट लेकिन नॉर्थईस्ट के गोलकीपर पवन कुमार का शानदार बचाव किया।
दूसरे हॉफ का गेम शुरू हो चुका है और मेजबान टीम की नजर शुरुआती समय में गोल दागने पर है।
रेफरी की सीटी बजते ही हॉफ टाइम की घोषणा हो गई है और स्कोर अभी भी 0-0 बना हुआ है।
पिछले 5 मिनट में मीकू के पास गोल का दूसरा मौका था लेकिन फिर से चूक गए।
मिकू का हेडर लेकिन टारगेट से चूक गया। बेंगलुरु के पास गोल करने का शानदार चांस था।
उदांता के खिलाफ हेंड बॉल का ईशारा और फिर से नॉर्थईस्ट को फ्रीकिक मिलेगी, जो मेजबान के लिए खतरनाक हो सकती है।
एक बार फिर नॉर्थ ईस्ट को कॉर्नर मिला है। इस सीजन नॉर्थईस्ट ने सेट पीसेज से कुल 8 गोल दागे हैं।
नॉर्थईस्ट के पास सेटपीस से गोल करने का अवसर था लेकिन बेंगलुरु के डिफेंडर ने शानदार बचाव करते हुए खतरे को टाल दिया।
17 मिनट का खेल हो चुका है और इस बीच मेजबान टीम बेंगलुरु को गोल करने के कई मौके मिल चुके है, लेकिन टीम उन्हें भुनाने में कामय़ाब नहीं हो सकी है।
स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। घरेलू टीम बेंगलुरु के फैंस ब्लू पिलग्रिम बड़ी तादाद में स्टेडियम में अपनी टीम को चियर करने के लिए आए हुए हैं।
बेंगलुरू एफसी ने एक जबकि नॉर्थईस्ट ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी: पवन कुमार (गोलकीपर), जेनलर रिवास, रीगन सिंह, माटो ग्रैजिक, रॉबर्ट लालथलमुआना (कप्तान), लालथाथांगा खावलिंग , रिडीम त्लांग, फेडेरिको गैलागो, लालरेम्पुआ फैनाई, जोस लेडो, जुआन मस्किया।
बेंगलुरू एफसी: गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), राहुल भेके, जुआनन, हरमनजोत खाबरा, निशु कुमार, डिमास डेलगाडो, जिस्को हर्नांडेज, उदांता सिंह, अलेजांद्रो गेरिया, सुनील छेत्री (कप्तान), मिकू।
इससे पहले गुवाहाटी में खेले गए पहले चरण के मैच में बेंगलुरु की टीम को नार्थईस्ट ने 2-1 से हराया था। इस हार ने बेंगलुरू के बीते पांच मैचों के खराब फॉर्म को जारी रखा था जहां उसे सिर्फ एक जीत ही मिली थी जबकि तीन हार भी उसके हिस्से आई थी।
बेंगलुरू एफसी आज अपने घर में आईएसएल-5 के पहले सेमीफाइनल के दूसरे चरण में नॉर्थईस्ट का सामना करने को तैयार है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की ओर से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।