ISL 2018-19 Football Live Score, Kerala Blasters vs NorthEast United FC Football: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में केरला ब्लास्टर्स कोच्चि में नार्थ ईस्ट युनाइटेड के साथ के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला 0-0 के साथ ड्रॉ रहा। इसके साथ ही आईएसएल के 5वें सीजन में केरला के सफर का अंत हो गया।
दूसरी तरफ नार्थईस्ट पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वह पहली बार लीग के अंतिम चार चरण में पहुंची है। टीम के कोच एल्को स्कोटेरी ने इस सीजन टीम को बदला है। पाइंट टेबल की बात करें तो नार्थ ईस्ट युनाइटेड 29 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं, केरला ब्लास्टर्स टेबल में 15 अंक के साथ 9वें पायदान पर है।
रेफरी के सीटी बजाते ही मैच खत्म हो चुका है और आईएसएल के 5वें सीजन में केरला ब्लॉस्टर्स का सफर यहीं खत्म हो गया।
नार्थ ईस्ट के गुरमीत ने एक बार फिर शानदार बचाव किया है। केरला के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है लेकिन गोलकीपर दीवार बनकर खड़े हैं।
चोटिल पवन कुमार मैदान से बाहर जाते हुए उनकी जगह लेने आए हैं गुरमीत। इस मैच में पवन ने शानदार खेल दिखाया।
दोनों ही टीमें गोल करने की लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक किसी भी टीम ने खाता नहीं खोला है। इस बीच केरला के पास गोल करने का मौका था, बॉल डिफ्लेक्ट होके गोल पोस्ट में जाने ही वाली थी कि नार्थ ईस्ट के गोलकीपर पवन कुमार ने शानदार बचाव किया।
61वें मिनट में केरला के पास गोल करने का मौका था लेकिन नार्थ ईस्ट के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। इस बीच गोलकीपर बचाव करते हुए चोटिल हो गए हैं। मैच रुका हुआ है।
केरला के पास गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन शॉट निशाने से चूक गया। दूसरे हॉफ में केरला ने हमले तेज कर दिए हैं और नार्थ ईस्ट पर लगातार खतरा मंडरा रहा है।
काउंटर अटैक पर नार्थ ईस्ट के पास गोल का मौका था लेकिन गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए खतरे को टाल दिया है।
दूसरे हॉफ का खेल शुरू हो चुका है और मेजबान केरला और नार्थ ईस्ट के बीच हमले तेज हो गए हैं।
रेफरी के सीटी बजाते ही पहले हॉफ का खेल खत्म हो चुका है और कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी है। हालांकि केरला ने गोल के कई शानदार मौके बनाए।
पहले हॉफ के समाप्त होने से पहले केरला के मैतेज पोपलात्निक के पास गोल करने का सुनहरा अवसर था, लेकिन उसे वह गोल में नहीं बदल सके।
पहले हॉफ के खेल में 2 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है। केरला और नार्थ ईस्ट में से कोई भी अभी तक गोल करने में सफल नहीं हो सका है। हालांकि मैच में रोमांच बरकरार है।
जुआन मस्किया पर फाउल करने की वजह से केरला के डिफेंडर संदेश झिंगन को रेफरी ने येला कार्ड दिखाया है।