इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व चैम्पियन एटीके 29 सितंबर को दो बार की उपविजेता केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले मैच में एक नई शुरुआत करने उतरेगी। मुकाबले में फिलहाल कोई भी गोल नहीं हो सका है। आईएसएल के पांचवें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग का यह सीजन इस बार लगभग छह महीने तक चलेगा। इसमें तीन ब्रेक भी हैं ,जिनमें दो फीफा विंडो और एक एएफसी एशिया कप-2019 के लिए भारत का तैयारी कैम्प भी है।
पिछले सीजन में एटीके की टीम नौवें नंबर पर, जबकि केरला छठे नंबर पर रही थी। एटीके ने अपने इस प्रदर्शन के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच टेडी शेरिंगम को बर्खास्त कर दिया था, जिनके मार्गदर्शन में टीम केवल चार मैच ही जीत पाई थी। टीम ने इस बार स्टीव कोपेल को नया कोच नियुक्त किया है। केरला ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद कोच रेने मुलेंस्टीन को हटा दिया था। टीम इस बार इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स के साथ लीग में उतर रही है।
ATK vs Kerala Blasters Football Score Streaming Online, ISL 2018 फुटबॉल स्कोर अपडेट्स
इस मैच का लाइव प्रसारण अंग्रेजी में Star Sports 1, Star Sports 1 HD और हिंदी में Star Sports 3, Star Sports 3 HD पर देख सकते हैं।
