स्थानापन्न खिलाड़ी इराता इजुमी के दो गोल की बदौलत एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में मंगलवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया। इजुमी ने अपना पहला गोल 84वें मिनट में दागने के बाद 90वें मिनट में निर्णायक गोल दागकर गत चैम्पियन एटीके की जीत सुनिश्चित की।
नालप्पन मोहनराज ने 29वें मिनट में एटीके को बढ़त दिलाई लेकिन एंटोनियो जर्मन ने 42वें मिनट में गोल दागकर मेजबान ब्लास्टर्स को बराबरी दिला दी। इजुमी ने इसके बाद एटीके को दोबारा आगे किया लेकिन 85वें मिनट में एंटोनियो ने एक और गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया। इजुमी ने हालांकि मैच खत्म होने से कुछ देर पूर्व एक और गोल दागकर गत चैम्पियन एटीके की जीत सुनिश्चित की।
नौ मैचों में चौथी जीत के साथ एटीके ने सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है। दूसरी तरफ आठ टीमों में अंतिम स्थान पर चल रही ब्लास्टर्स की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है।