भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेलिंग्टन के मैदान पर हुआ। इस मुकाबले में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी फिर एक बार सवालों के घेरे में रही। चोट से वापसी के बाद से लगातार बुमराह की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वह जिस धार के लिए जाने जाते हैं वह देखने को नहीं मिल रही। इसपर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हो रही है। लेकिन, इन तमाम सवालों से टीम में उनके साथी इशांत शर्मा नाखुश नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा को उन लोगों के रवैये से बड़ी हैरानी होती है जो जसप्रीत बुमराह के पिछले दो वर्षों के प्रदर्शन की अनदेखी करके उनकी काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं। भारत के लिये 97 टेस्ट मैच खेल चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने साथी मोहम्मद शमी की तरह ही बुमराह के आलोचकों को जवाब दिया।

इशांत ने अपने साथी का बचाव करते हुए पूछा कि यह हैरानी की बात है कि राय एक पारी के बाद बदल जाती है। पिछले दो वर्षों से हमने हमेशा 20 विकेट चटकाये हैं, मैं, बूम और शमी ने एश या जड्डू ऐसा कर रहे हैं।

एक टेस्ट पारी के आधार पर लोग कैसे सवाल पूछ सकते हैं? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बूम की काबिलियत पर शक है। अपने पदार्पण से ही उसने जो कुछ भारत के लिये हासिल किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कोई सवाल उठाने चाहिए।

शमी ने भी बुमराह के तीन वनडे में विकेट नहीं चटका पाने के बारे में पूछने पर यही बात कही थी। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने 26 ओवर में 5 मेडन देकर एक विकेट चटकाया था। बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में विकेट नहीं चटका सके थे तब भी कई सवाल उठे थे।

इसपर पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने उनके विकेट नहीं ले पाने को लेकर बयान दिया था। जहीर खान ने बताया है कि विरोधी टीम उन्हें काफी संयम और सोच समझकर खेल रही है।उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज चांस नहीं ले रहा है। जहीर खान ने ऐसे में जसप्रीत बुमराह को और एक्स्ट्रा एग्रेसिव होने के लिए कहा था।