अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद नस्लवाद के खिलाफ दुनिया भर में लोग इसका विरोध कर रहे हैं। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल के बाद डैरेन सैमी भी क्रिकेट में नस्लवाद का मुद्दा उठा चुके हैं। सैमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में नस्लवाद होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर यह भी कहा है कि वह उन सभी साथी खिलाड़ियों को मैसेज करेंगे, जो उन्हें आईपीएल के दौरान कालू कहकर बुलाते थे।

इस बीच सोशल मीडिया पर इशांत शर्मा की एक 6 साल पुरानी पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह, भुवनेश्वर कुमार, डैरेन सैमी और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, मैं, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स। अब लोग उनसे यह पोस्ट डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि उनका करियर गया। shakil786khan__ ने लिखा, भाई इशांत या तो पोस्ट डिलीट कर दे या कैप्शन चेंज कर दे। नहीं तो सैमी स्टैंड एंड डिलीवर पर है।

कुछ लोग इशांत को निर्दोष मान रहे हैं। mggod.flp ने दोस्ती के अंदाज में ही बोला है, नस्लवाद, नस्लवाद मत करो ज्यादा। ichbinjinu ने लिखा, मुझे पक्का विश्वास है कि उन्हें नहीं पता है कि नस्लवादी टिप्पणी है। सैमी ने श्रीलंका के क्रिकेटर थिसारा परेरा को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे साथ-साथ परेरा को भी लोग आईपीएल के दौरान ‘कालू’ बुलाया करते थे।

 

View this post on Instagram

 

Me, bhuvi, kaluu and gun sunrisers

A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29) on


बता दें कि सैमी अपनी अगुआई में वेस्टइंडीज को 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बना चुके हैं, लेकिन वह आईपीएल में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। डैरेन सैमी ने वेस्टंडीज की ओर से 38 टेस्ट,126 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हाल ही में वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।

हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद में डैरेन सैमी के साथी खिलाड़ी रहे पार्थिव पटेल, इरफान पठान और वेणुगोपाल राव टीम में उनके नस्लवाद होने के दावे को खारिज कर चुके हैं। पठान ने कहा, मैं वहां 2014 में उनके (सैमी) के साथ था। मुझे लगता है कि अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो इस बात की चर्चा हुई होती। मैं ऐसी चीजों से अवगत नहीं हूं क्योंकि इन चीजों के बारे में कभी चर्चा नहीं हुई थी।