भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को एक लाइफलाइन मिल गई जब दलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें चयनित किया गया। इशान ने पिछली बार घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था और इसकी वजह से उन्हें बीसीसीाई ने सालाना वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया था। दपील ट्रॉफी में वापसी के लिए बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया में भी उनकी वापसी हो सकती है।

इशान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक करना होगा इंतजार

इशान किशन इस वक्त बूची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेल रहे हैं और पहले मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली थी। इसके बाद वो दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी नजर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए टीम में वापसी पर भी होगी, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि इशान किशन को कम से कम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक इंतजार करना पड़ा सकता है। उन्होंने कहा कि इशान को टीम इंडिया में वापसी के लिए अगले आईपीएल सीजन पर फोकस करना चाहिए।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इशान किशन को आईपीएल पर फोकस करना चाहिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक उनकी टीम इंडिया में वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आती, शायद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक। इसके बाद क्या होता है ये देखना दिलचस्प होगा। बासित का मानना है कि इस वक्त टीम इंडिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इशान को फिट किया जा सके और इसकी वजह से उनकी वापसी पर संशय है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। भारत ने इस टीम के खिलाफ पिछली तीन लगातार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है जिसमें दो टेस्ट सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं।

बासित अली का मानना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में इस बार चेतेश्वर पुजारा को काफी मिस करने वाली है। उन्होंने कहा कि पुजारा विरोधी टीम के गेंदबाजों को थकाने का काम करते हैं जिसकी वजह से दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज को रन बनाने में आसानी होती है। उन्होंने आगे कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का रिजल्ट 5-0, 4-1, 3-2, 2-2 जो भी हो टीम इंडिया पूजारा को मिस करने वाली है।