Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के 5 राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इन मैचों में कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का दम दिखाया है। 5वे चरण के मुकाबले खत्म होने तक जहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में देवदत्त पडीक्कल पहले स्थान पर हैं तो वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रवि सिंह ने बाजी मारी है।

रवि सिंह ने 5 मैचों में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

देवदत्त पडीक्कल ने पिछले 5 मैचों में सबसे ज्यादा 514 रन बनाए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं। इस सीजन के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर रवि सिंह (रेलवे) हैं जिन्होंने 5 मैचों में 354 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाए हैं जबकि 17 छक्के लगाकर देवदत्त पडीक्कल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

वनडे सीरीज से पहले श्रेयस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शार्दुल ठाकुर की जगह करेंगे इस टीम की कप्तानी

सरफराज-इशान नंबर 3 पर

इस सीजन के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहन कुन्नूमल, सरफराज खान और इशान किशन हैं जिन्होंने अब तक 15-15 छक्के लगाए हैं। रोहन ने 5 मैचों में 249 रन बनाते हुए 15 छक्के लगाए हैं जबकि सरफराज खान ने 4 मैचों में 220 रन बनाए हैं और इतने ही छक्के लगाए हैं। इशान किशन ने 2 मैचों में 15 छक्के लगाए हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक के साथ 146 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कुमार कुशाग्र और प्रियांश आर्या हैं जिन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 14-14 छक्के लगाए हैं। वहीं इस सूची में पांचवें स्थान पर अमन मोखाड़े, समर गज्जर, अनुकूल रॉय और विशाल जायसवाल हैं जिन्होंने 5 मैच खेले हैं और इन सभी के नाम पर 13-13 छक्के दर्ज हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के 5 मैचों के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बैटर

बल्लेबाजमैचपारीरनछक्के
रवि सिंह5535422
देवदत्त पडीक्कल5551417
रोहिन कुन्नुमल5524915
सरफराज खान4322015
इशान किशन2214615
कुमार कुशाग्र5433214
प्रियांश आर्या5523014
अमन मोखाड़े5548713
समर गज्जर5540313
अनुकूल रॉय5423513
विशाल जायसवाल5418213