भारत के युवा स्टार बल्लेबाज इशान किशन अपने मेंटल ब्रेक को लेकर चर्चा में है। टीम में उनके चयन को लेकर भी कई तरह की बातें कही जा रही हैं। अब पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने इशान के ब्रेक के फैसले पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ी आईपीएल को टीम इंडिया पर तरजीह दे रहा है।
इशान किशन के मेंटल ब्रेक पर सवाल
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इशान किशन ने मानसिक थकान के कारण टेस्ट टीम से ब्रेक मांगा। इसे लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि करियर के इस स्टेज पर आपको कैसी मानसिक थकान है। इस टीम रोहित शर्मा हैं, विराट कोहली हैं, जसप्रीत बुमराह जो कि थकान का सामना करते हैं। वह आईपीएल खेलते हैं, अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं जिसमें टेस्ट शामिल हैं। आपने कभी बिना कारण के इन खिलाड़ियों के ब्रेक लेते देखा है?’
अकमल ने कहा इशान को टीम से बाहर करना ठीक फैसला
इशान किशन का नाम इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं है। इस टेस्ट टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन इशान का नाम शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आप खुद को आईपीएल के दो महीनों के लिए बचा रहे हैं। टीम इंडिया में खेलना बड़ी बात है और यह बहाना मेरी समझ से बाहर है। सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर करके अच्छा किया। वह अभी आराम करे और घरेलू क्रिकेट खेले। यह बाकी खिलाड़ियों के लिए भी सीख है कि वह जब चाहे मेंटल ब्रेक नहीं ले सकते हैं। यह नेशनल ड्यूटी है और आप ऐसे ही आराम नहीं मांग सकते।’
राहुल द्रविड़ ने किया था इशान का बचाव
इशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेले थे। उस समय इसे अनुशासनहीनता का मामला बताया गया था। हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारत की टी20 टीम में इशान किशन का चयन नहीं होने में अनुशासनहीनता की भूमिका से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चयन के लिए खुद को उपलब्ध करने पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा। इशान भारत की ओर से पिछला मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेले थे।